वेस्ट यूपी में भी ठंड का असर तेज, रविवार को मेरठ का AQI 287 किया गया दर्ज

वेस्ट यूपी में भी ठंड का असर तेज, रविवार को मेरठ का AQI 287 किया गया दर्ज

मेरठ। इन दिनों पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी के चलते वेस्ट यूपी में भी ठंड का असर तेज हो रहा है। हवा के चलने से धूप में भी सर्दी का अहसास बढ़ता जा रहा है। मौसम कार्यालय पर अधिकतम तापमान 23.0 डिग्री व न्यूनतम 6.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही का कहना है कि मौसम में नमी बढ़ने के साथ सर्दी का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। रात का तापमान भी गिर रहा है और दिन में भी कमी आ रही है। दो तीन दिन में दिन रात का तापमान और गिरेगा।

वहीं हवा के बावजूद भी प्रदूषण कम नहीं हो रहा है। बता दें रविवार को मेरठ का एयर क्वालिटी इंडेक्स 287 दर्ज किया गया। एनसीआर में एक्यूआई में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। शहर में जयभीमनगर 257, गंगानगर 310, पल्लवपुरम 266, दिल्ली रोड 320 बेगमपुल 305 दर्ज किया गया।

वहीं एक्यूआई बढ़ने के चलते दिल्ली रोड सबसे ज्यादा प्रदूषित रहा। हाईवे पर जटौली फाटक के पास कूड़ा जलाने से हाईवे पर दूर-दूर तक धुआं फैल गया, जिससे वातावरण भी प्रदूषित हो गया। कूड़ा जलाने से रोकने के लिए नगर निगम और प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने भी टीम का गठन कर रखा है, लेकिन कूड़ा जलाने की घटनाएं फिर भी नहीं रुक रही हैं।

ये भी पढे़ं- मेरठ: एसटीएफ ने अवैध हथियार फैक्टरी का किया भंडाफोड़, दो गिरफ्तार