बरेली: परीक्षा में असहयोग के लिए केंद्राध्यक्षों ने सौंपी चाबियां

बरेली कॉलेज में दो शिफ्ट में प्राचार्य खुद बने केंद्राध्यक्ष

बरेली: परीक्षा में असहयोग के लिए केंद्राध्यक्षों ने सौंपी चाबियां

बरेली, अमृत विचार : एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय की स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गई है। शीतकालीन और रविवार के अवकाश पर शिक्षक परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। बरेली कॉलेज में दो शिफ्ट के केंद्राध्यक्षों ने परीक्षा में असहयोग की बात कहते हुए प्राचार्य को चाबियां सौंप दी हैं। इसमें शिक्षक भी शामिल है।

परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए दो शिफ्ट के लिए प्राचार्य प्रो. ओपी राय स्वयं केंद्राध्यक्ष बने हैं और इसके अलावा अतिरिक्त वरिष्ठ और सहायक केंद्राध्यक्षों की भी नियुक्ति की है। बरेली कॉलेज में पहली शिफ्ट के केंद्राध्यक्ष प्रो. स्वदेश सिंह और दूसरी शिफ्ट की डॉ. शुभ्रा कटारा हैं।

यह सभी अवकाश के दिन परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। शनिवार को इन दोनों केंद्राध्यक्षों ने चाबियां सौंपकर शनिवार को परीक्षा में नहीं शामिल होने की बात कही है। इसकी वजह से दाेनों शिफ्ट में प्राचार्य केंद्राध्यक्ष बने हैं। हालांकि तीसरी शिफ्ट में प्रो. पंपा गौतम केंद्राध्यक्ष हैं। रविवार को पहली शिफ्ट में करीब 16 सौ, दूसरी शिफ्ट में दो हजार और तीसरी में 1800 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा में ऑफिस स्टॉफ, लैब स्टॉफ और बाह्य परीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं अस्थाई कर्मचारियों जितेंद्र मिश्रा, हरीश मौर्य समेत अन्य ने शनिवार को प्राचार्य से मुलाकात कर परीक्षा में सहयोग की बात कही है। इसके अलावा वर्दी की भी मांग की है। चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि परीक्षा में किसी तरह की दिक्कत न हो, इसके लिए अतिरिक्त व्यवस्थाएं की गई हैं।

मोबाइल से नकल करते पकड़ा छात्र: बरेली कॉलेज में शनिवार को द्वितीय पाली में प्रॉक्टोरियल बोर्ड के स्क्वायड ने बीकॉम तृतीय सेमेस्टर के एक छात्र को नकल करते पकड़ा है। उसके पास से मोबाइल मिला है, जिसमें उसने नकल की फोटो खींच रखी थीं। स्क्वायड ने उसका यूएफएम कर रिपोर्ट विश्वविद्यालय भेज दी है।

ये भी पढ़ें - बरेली: समाधान दिवस से एसडीएम और सीओ गायब, कमिश्नर ने पकड़ा, एक दिन का वेतन काटने के साथ मांगा जवाब