सुलतानपुर: काशीपुर के ग्राम प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार किए गए सीज, हड़कंप

सुलतानपुर। विकास खंड क्षेत्र के काशीपुर ग्राम पंचायत के प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार सीज कर दिए गए हैं। इसी गांव के कुछ लोगों ने वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। इसकी जांच के बाद कार्रवाई की गई। गांव निवासी दीनानाथ मिश्रा, कृष्ण शंकर मिश्रा व अन्य लोगों की शिकायत पर तत्कालीन डीएम रवीश गुप्ता ने जांच के लिए जिला पंचायत राज अधिकारी को नामित किया था। तत्कालीन डीपीआरओ रहे आरके भारती ने स्थलीय जांच कर 12 अक्टूबर को जांच आख्या डीएम को सौंपी। जांच दर जांच के बाद तीसरी जांच उप कृषि निदेशक ने की।
उप कृषि निदेशक की जांच आख्या में ग्राम प्रधान द्वारा राज्य वित्त योजनांतर्गत 27 लाख 7820 रु शासकीय धनराशि एवं मनरेगा योजनांतर्गत 10 लाख 65084 रु की धनराशि का दुरुपयोग पाया गया। जिसके उपरांत जिला मजिस्ट्रेट सुल्तानपुर द्वारा आदेश जारी करते हुए ग्राम पंचायत काशीपुर प्रधान शाहिदा बेगम के प्रधान पद के समस्त वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगा दिया है। अंतिम जांच के लिए उपायुक्त श्रम रोजगार व अधिशाषी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग को जांच अधिकारी नामित करते हुए एक माह के भीतर जांच आख्या की मांग की है।
यह भी पढ़ें: रायबरेली: पुलिस के दबिश देने पर आरोपी युवक ने दरोगा से की मारपीट, हुआ गिरफ्तार