अयोध्या: कबड्डी से हुआ सांसद खेल प्रतियोगिता का आगाज, बराबरी पर छूटा मैच

सोहावल, अयोध्या। ब्लाक स्तरीय सांसद खेल प्रतियोगिता की शुरुआत शनिवार को कबड्डी मैच के साथ हुई। विधायक डॉ. अमित सिंह चौहान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। पहला मैच जनसमाज इंटर कॉलेज के जूनियर और सीनियर टीमों के बीच खेला गया। मैच बराबरी पर छूटा।
मुबारकगंज स्थित जन समाज कॉलेज के मैदान में आयोजित सांसद खेल प्रतियोगिता में वालीबाल, कबड्डी, खो-खो, दौड़ आदि खेलों में खिलाडी अपना दम-खम दिखाएंगे। प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षक ज्ञान स्वरुप सिंह ने बताया फाइनल प्रतियोगिता रविवार को होगी। विधायक ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार वर्मा, समीर सिंह, क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान, शिक्षक समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें: बहराइच: विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र थानेदार मौर्य को प्रदेश में मिला पहला स्थान, हुआ सम्मानित