हल्द्वानी: स्कूल प्रबंधन की वजह से ओवरहेड टैंक का काम अटका

पवन नेगी, हल्द्वानी, अमृत विचार। जल जीवन मिशन के तहत राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुनी नंबर-2 में ओवरहेड टैंक बनाया जाना है। टैंक बनाने के लिए वन विभाग की ओर से 6 हरे पेड़ काटने की अनुमति भी मिली है लेकिन स्कूल प्रबंधन जल संस्थान को सहयोग नहीं कर रहा है। जिस वजह से काम अटका हुआ है।
धूनी नंबर-2 में प्राथमिक विद्यालय परिसर में ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिए स्कूल को अपने परिसर में स्थित सागौन के 6 हरे पेड़ काटने हैं। इसके लिये जल संस्थान पिछले 2 माह से स्कूल प्रबंधन के चक्कर काट रहा है लेकिन स्कूल प्रबंधन हर बार कोई न कोई बहाना बनाकर अधिकारियों को वापस लौटा रहा है। एक माह पहले परिसर में स्थित सागौन के 6 पेड़ों का मूल्यांकन भी तय कर दिया गया था लेकिन फिर भी स्कूल ने पेड़ नहीं काटने दिए। एई आरएस विश्वकर्मा ने बताया कि वन विभाग की ओर से दो माह पहले पेड़ काटने की अनुमति मिल चुकी है।
कई बार स्कूल को पत्र लिखा जा चुका है और वह स्वयं कई बार स्कूल के प्रधानाचार्य से मुलाकात कर चुके हैं। बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी से बात की गई तो वह पहले पेड़ों की नीलामी करने की बात कर रहे हैं।
3000 की आबादी को मिलेगा पानी
हल्द्वानी। स्कूल परिसर में लगभग 25 लाख रुपये की लागत से ओवरहेड टैंक का निर्माण होना है। टैंक की क्षमता 100 केएल है जिससे धूनी नंबर- 2 के करीब 3000 लोगों को पानी मिलेगा। टैंक निर्माण के साथ ही योजना में पेयजल लाइन भी बिछाई जानी है। अधिकारियों का कहना है कि टैंक बनने में अधिक समय लगता है। समय पर निर्माण शुरू होने पर अभी तक आधा काम हो जाता।
58 में से 6 योजनाएं ही हुईं पूरी
हल्द्वानी। जल संस्थान हल्द्वानी डिवीजन में जल जीवन मिशन की 58 योजनाओं पर काम कर रहा है। इनमें से अभी तक 6 योजनाएं ही पूरी हो पाई हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आगामी 26 जनवरी को देशभर की जल जीवन मिशन योजनाओं का लोकार्पण करना है। ऐसे विभाग के अधिकारियों को समय पर योजनाएं पूरी करने की चिंता सता रही है।
राजकीय प्राथमिक विद्यालय धुनी नं. 2 के परिसर में स्थित पेड़ों का मूल्यांकन
व्यास श्रेणी सेमी. संख्या दर धनराशि
50-60 1 78965 78965
30-40 2 20954 41908
40-50 1 46074 46074
20-30 2 5607 11214
योग 6 178161 रुपये
अधिकारी आमने-सामने
जल जीवन मिशन योजना के तहत सभी परियोजनाओं का काम समय पर पूरा करना है। धूनी नंबर 2 में सरकारी स्कूल में ओवरहेड टैंक बनाना है। अनुमति मिल गई है अब स्कूल की ओर से 6 पेड़ों को काटना बाकी है।-आरएस विश्वकर्मा, एई, जल संस्थान
नियमानुसार प्रक्रिया के बाद ही सागौन के 6 पेड़ काटने की अनुमति दी जाएगी। इसके लिए एसएमसी की बैठक में पेड़ों की नीलामी प्रक्रिया होगी। राजकोष में रुपया जमा होने के बाद ही पेड़ काटने दिए जाएंगे।
-हरेंद्र मिश्रा, खंड शिक्षा अधिकारी, हल्द्वानी