बाजपुर रोड रेलवे क्रासिंग फ्लाईओवर पर आवागमन के लिए लोगों को करना पड़ सकता है अप्रैल तक का इंतजार

बाजपुर रोड रेलवे क्रासिंग फ्लाईओवर पर आवागमन के लिए लोगों को करना पड़ सकता है अप्रैल तक का इंतजार

काशीपुर, अमृत विचार। बाजपुर रोड स्थित फ्लाईओवर को अभी लोगों को कुछ माह का इंतजार और करना पड़ सकता है। कार्यदायी संस्था ने कुछ निर्माण कार्य को पूरा होने में लगभग 120 दिन का समय लगने की संभावना जताई है। जिसके बाद उनकी ओर से यह पुल आवागमन के लिए तैयार हो जाएगा।

वर्ष 2016 में बाजपुर रोड स्थित रेलवे क्रॉसिंग से निजात दिलाने के लिए यहां फ्लाईओवर के निर्माण कार्य शुरू किया गया था। जो कभी निरीक्षण तो कभी विलंब और बाद में वर्ष 2020 में कोरोना के कारण प्रभावित होता चला गया और उसके निर्माण को लेकर कई तारीख भी निर्धारित की गई। लेकिन आज करीब छ: वर्ष बीतने के बाद भी पुल का निर्माण नहीं हो सका। जिसे लेकर लोगों में कुछ आक्रोश भी रहा।

अब पुल का निर्माण कार्य अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। बावजूद इसके लिए इस पुल पर आवागमन के लिए लोगों को अभी 120 दिन का इंतजार और करना पड़ सकता है। कार्यदायी संस्था के मैनेजर अजय शर्मा ने बताया पुल निर्माण से संबंधित फिलहाल किसी अनुमति की आवश्यकता नहीं है और कार्य अंतिम चरण में है। कुछ निर्माण कार्य बाकी रह गए है। जिन्हे पूरा होने में लगभग 120 दिन का समय लगने की संभावना है। लोगों व संबंधित विभाग का सहयोग पूर्व की तरह मिलता रहेगा तो जल्द ही पुल का निर्माण कार्य पूरा कर उनकी ओर से आवागमन के लिए पुल तैयार कर दिया जाएगा।