रायबरेली: मालगाड़ी से पटरी उतारते समय क्षतिग्रस्त हुआ रेलवे ट्रैक, दो घंटे तक गेट पर रुकी रही मालगाड़ी, हड़कंप

ऊंचाहार, रायबरेली। रेलवे लाइन दोहरीकरण के लिए मालगाड़ी से रेल पटरी उतारते समय रायबरेली ऊंचाहार रेलखंड का ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गयाष इस घटना से विभाग में हड़कंप मच गया। इस दौरान करीब दो घंटे तक मालगाड़ी रेलवे गेट पर खड़ी रही, जिससे सड़क मार्ग का आवागमन ठप रहा। उसके बाद रेल लाइन की मरम्मत की गई है।
ज्ञात हो कि ऊंचाहार कानपुर रेल लाइन का दोहरीकरण किया जाना है। नई रेल लाइन बिछाने के लिए रेलवे ट्रैक के किनारे रेल पटरी उतारी जा रही है।
बुधवार को पूर्वाह्न करीब 11 बजे एक मालगाड़ी रेल पटरी लेकर आई थी। जिसे नगर के कोतवाली के पीछे रेल लाइन के किनारे उतारा जा रहा था। मालगाड़ी कानपुर लाइन पर खड़ी थी, इसके बगल से जाने वाली रायबरेली रेलखंड की लाइन पर एक उतारते समय गिर गई।
जिससे रायबरेली रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया। मामले की जानकारी जब अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया। इस दौरान थाना के पास वाला रेलवे गेट भी बंद था और गेट के अंदर ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने रेलवे ट्रैक का जायजा लिया। उसके बाद मरम्मत करने वाली टीम को बुलाया गया। इस पूरी प्रक्रिया में करीब दो घंटे का समय लगा। इस दौरान मालगाड़ी रेलवे गेट पर ही खड़ी रही। जिससे इस रोड पर आवागमन बाधित रहा।
इधर से निकलने वाले वाहनों को मुख्य चौराहा से ओवर ब्रिज होते हुए लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग से निकाला गया। बाद में पहुंची मरम्मत की टीम ने क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को दुरुस्त किया है। गनीमत रही कि इस दौरान कोई सवारी गाड़ी नहीं आई थी, जिससे रेलवे यातायात पर कोई असर नहीं पड़ा है।
यह भी पढ़ें: गौतमबुद्धनगर: चलती रोडवेज बस में ड्राइवर को अचानक आया हार्ट अटैक, अनियंत्रित बस ने कइयों को रौंदा, 3 की मौत, 2 घायल