अमरोहा : 13,000 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का 16 करोड़ रुपये बकाया

विभाग के अनुसार 50 प्रतिशत उपभोक्ता जमा नहीं करते बिजली का बिल

अमरोहा : 13,000 उपभोक्ताओं पर विद्युत विभाग का 16 करोड़ रुपये बकाया

अमरोहा/हसनपुर, अमृत विचार। नगर के हजारों विद्युत उपभोक्ताओं पर विभाग का करोड़ों रुपये बकाया है। जिसकी वसूली के लिए विभाग रणनीति बना रहा है। विभाग के अनुसार प्रतिमाह 50 प्रतिशत उपभोक्ता ही विद्युत बिल जमा कर पाते हैं। जिसके चलते नगर में विद्युत बकाया बढ़ रहा है।

नगर के विद्युत उपभोक्ताओं में मात्र 50 प्रतिशत उपभोक्ता ही बिल जमा कर रहे हैं। जिससे उपभोक्ताओं पर 16 करोड़ रुपये का बिल बकाया हो गया है। हसनपुर उपखंड से निजी व सरकारी उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इनमें लगभग 13 हजार उपभोक्ताओं पर करीब 16 करोड़ रुपये बिजली का बिल बकाया है। विभाग की ओर से कई अभियान चलाने व कार्रवाई किए जाने के बाद भी बकाया राशि घट नहीं रही है। 

विद्युत विभाग के अनुसार नगर में प्रति माह दो करोड़ रुपये के लगभग विद्युत आपूर्ति विभाग द्वारा नगर वासियों को दी जाती है, लेकिन उपभोक्ताओं द्वारा हर महीने पूरा बिल जमा नहीं किया जाता, जिसके कारण बकाया राशि कम होने का नाम नहीं ले रही। विभाग के अनुसार नगर में मात्र 13000 विद्युत उपभोक्ता है इसमें से प्रतिमाह 50 प्रतिशत उपभोक्ता विद्युत बिल जमा करते हैं।

नगर में 13,000 उपभोक्ता हैं। इसमें से मात्र 50 प्रतिशत उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा करने के चलते विभाग पर बकाए का बोझ बढ़ता जा रहा है। उपभोक्ताओं पर 16 करोड़ रुपये बिल बकाया है। जिनको वसूलने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। -रविश त्यागी, तकनीकि कर्मचारी

ये भी पढ़ें:- Pakistan: अल-अजीजिया भ्रष्टाचार केस में नवाज शरीफ बरी, अब लड़ सकेंगे चुनाव