स्कूली राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग तैयार, आयोजन 16 दिसंबर से, समिति गठित

अमृत विचार लखनऊ: माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन 16 से दिसंबर से शुरू होने जा रहा है। ये प्रतियोगिता 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा विभाग ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली हैं। प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शासन ने विभाग के उच्च अधिकारियों की एक कमेटी गठित की है। इस कमेटी में अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारी सौंपी गई है।
गुरु गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में होगा आयोजन
अपर मुख्य सचिव माध्यमिक दीपक कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन कुर्सी रोड स्थित गुरू गोविंद सिंह स्पोर्ट कॉलेज में किया जायेगा। ये प्रतिेयोगिता 16 से 20 दिसंबर तक आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता की सभी तैयारियां माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से पूरी कर ली गई हैं। अधिकारियो की भी जिम्मेदारी तय कर दी गई है।
कुल 44 इकाइयों की टीमें करेंगी प्रतिभाग
अपर मुख्य सचिव ने बताया कि बालक/बालिकाओं की राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अलग-अलग राज्यों, केंद्र शासित प्रदेशों और संगठनों सहित कुल 44 इकाइयों की टीमों के लगभग 1000 बालक व बालिका, कोच और टेक्निकल अफसर लखनऊ आएंगे।
माध्यमिक शिक्षा निदेशक करेंगे अध्यक्षता
माध्यमिक शिक्षा निदेशक डा. महेन्द्र देव की अध्यक्षता में गठित आयोजन समिति में संयुक्त शिक्षा निदेशक भगवती सिंह, गणेश कुमार व डा. प्रदीप कुमार, अपर राज्य परियोजना निदेशक (समग्र शिक्षा) विष्णुकान्त पांडेय, क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अजय कुमार सेठी, जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ राकेश कुमार पांडेय को सदस्य और सहायक शिक्षा निदेशक (खेल) शिवानी को सदस्य सचिव बनाया गया है। वहीं राष्ट्रीय स्कूली एथलेटिक्स प्रतियोगिता में आने वाले मेहमानों की आवास, परिवहन, भोजन तथा चिकित्सा व सुरक्षा व्यवस्था के लिए जेडी माध्यमिक लखनऊ मंडल प्रदीप कुमार और उप शिक्षा निदेशक लखनऊ रेखा दिवाकर को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
इसके अलावा विष्णुकान्त पांडेय और संयुक्त निदेशक विकास श्रीवास्तव को मंच सज्जा, प्रचार-प्रसार व मीडिया प्रबंधन तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए नोडल अधिकारी बनाया गया है। नोडल अधिकारियों के अधीन अन्य अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं।
ये भी पढ़े:- CLAT 2024 के परिणाम में लखनऊ के श्रेयस पांडेय ने बढ़ाया मान, अमृत विचार से बातचीत में बताये सफलता के टिप्स