प्रयागराज: महाकुंभ की तैयारी देख भड़के मंडलायुक्त, अधिकारियों को लगाई फटकार, दिया यह कड़ा निर्देश!

प्रयागराज: महाकुंभ की तैयारी देख भड़के मंडलायुक्त, अधिकारियों को लगाई फटकार, दिया यह कड़ा निर्देश!

प्रयागराज। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने रविवार को महाकुंभ-2025 के दृष्टिगत कराए जा रहे विभिन्न कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने बेली अस्पताल में उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा बनाए जा रहे रैन बसेरे का निरीक्षण किया। वहां बनाए जा रहे कार्यों की गुणवत्ता पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यों में गुणवत्ता लाने का निर्देश दिया। 

रविवार को मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने महाकुंभ को लेकर की जा तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने बेली अस्पताल जाकर व्यवस्थाओं के देखा। ब्लड बैंक के कार्यों का निरीक्षण भी किया। दीवार की चिनाई की गुणवत्ता पर भी चिंता जताई। 

उन्होंने बेली अस्पताल में ही बनाए जा रहे 20 बेड के प्राइवेट वार्ड, कॉलविन अस्पताल में बनाए जा रहे हैं 14 बेड के प्राइवेट वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा की अपेक्षित गुणवत्ता सुनिश्चित न करने पर सभी संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: ग्राम्य विकास की योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंचाने के लिए सरकार संकल्पित: केशव