लखनऊ : मैं इंजीनियर लिखूं, तुम बेरोजगार समझ लेना, अखिलेश यादव से मिलने पहुंचे युवकों ने कही यह बात
उच्च डिग्री फिर भी नहीं मिल पा रही नौकरी, रोजगार में नियम बन रहा बाधक

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर शनिवार यानी आज कई युवक पहुंच गये। यह सभी युवक सपा मुखिया अखिलेश यादव से रोजगार दिलाने में मदद करने की गुहार लगाने पहुंचे थे। पार्टी मुख्यालय के मुख्य गेट पर इन सभी युवकों ने एक स्वर में खुद को बेरोजगार इंजीनियर बताया है।
दरअसल, सपा पार्टी कार्यालय पर पहुंचे युवक हाथ में पोस्टर और बनैर लिये हुये थे। जिस पर लिखा था कि हम हरियाणा, झारखंड, छत्तीसगढ़, दिल्ली, पंजाब, कर्नाटक, केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश में जूनियर इंजीनियर बन सकते हैं, लेकिन यूपी में नहीं। इससे पहले यह सभी युवक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलने पहुंचे थे, लेकिन उनसे मुलाकात नहीं हो पाई। उसके बाद सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलने यह सभी युवक पहुंचे थे।
युवकों का कहना था कि यहां आये सभी युवकों ने साल 2020 में बीटेक पास कर रखा है। उनकी तरह ही लाखों लोग रोजगार की तलाश में जुटे हैं, लेकिन यूपी में वह किसी विभाग में फार्म नहीं भर सकते। उन्हें अपने प्रदेश में ही रोजगार नहीं मिल पा रहा है। इसके पीछे की वजह युवकों ने बताई कि यूपी में जूनियर इंजीनियर बनने के लिए उच्च डिग्री नहीं चाहिए। जबकि उनके पास उच्च डिग्री है। यदि उनके पास डिप्लोमा होता तो जूनियर इंजीनियर बन जाते बीटेक की वजह से नौकरी नहीं मिल रही है। उनकी उच्च शिक्षा ही उनके रोजगार में बाधक है।
युवकों की माने तो उच्च शिक्षा वाले को नौकरी में रखने पर कार्य मे और अधिक गुणवत्ता आयेगी, लेकिन सरकार ऐसा कर नहीं रही है।
इस अवसर पर अभिषेक, ऋषभ कुमार, ऋषभ कटियार, रविन्द्र मौर्य समेत कई युवक मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : तेलंगाना विधानसभा का सत्र शुरू, नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ