सीरिया में आईएस आतंकवादियों के हमले में सात की मौत
By Priya
On
दमिश्क। सीरिया की राजधानी दमिश्क के पूर्वी प्रांत दीर अल-जौर में सैन्य स्थलों पर इस्लामिक स्टेट (आईएस) के हमले में सात सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके मारे गए। एक युद्ध निगरानीकर्ता ने शनिवार सुबह यह जानकारी दी।
सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि यह हमला डेर अल-ज़ौर के दक्षिणी ग्रामीण इलाके में शुक्रवार को टी2 तेल स्टेशन के पूर्व में सैन्य ठिकानों पर किया गया।
इसमें कुल सात लोग मारे गए। गौरतलब है कि ब्रिटेन स्थित निगरानी संस्था ने इस साल अब तक ऐसे हमलों में मरने वालों की संख्या 594 बताई है, इनमें 44 आईएस आतंकवादी, 385 सैनिक और सरकार समर्थक लड़ाके, साथ ही 165 नागरिक शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:- बांग्लादेश में पहली बार महिलाएं ‘फायरफाइटर’ में शामिल, बांग्लादेशी गृह मंत्री ने अग्निशामकों का किया स्वागत