MBBS Student Death: एमबीबीएस छात्र की मौत को टेक्निकल टीम ने माना हादसा, घटनास्थल से मिले साक्ष्य दे रहे ये गवाही

कानपुर में एमबीबीएस छात्र की मौत को टेक्निकल टीम ने माना हादसा।

MBBS Student Death: एमबीबीएस छात्र की मौत को टेक्निकल टीम ने माना हादसा, घटनास्थल से मिले साक्ष्य दे रहे ये गवाही

कानपुर में एमबीबीएस छात्र की मौत को टेक्निकल टीम ने हादसा माना। फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम की रिपोर्ट आने पर फाइनल रिपोर्ट की तैयार। सर्विलांस और घटनास्थल से मिले साक्ष्य भी मददगार दे रहे।

कानपुर, अमृत विचार। बिठूर थाना क्षेत्र में स्तिथ रामा यूनिवर्सिटी के एमबीबीएस सेकेंड ईयर के छात्र साहिल सारस्वत उर्फ अमन कुमार के रक्त रंजित शव मिलने के मामले में जांच कर रहे अधिकारी ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। अब तक परिजन इसे हत्या मान रहे थे।पुलिस भी प्राथमिक जांच में हत्या और फिर साक्ष्य मिलने पर हादसे की बात कहने लगी थी।

13 दिन की जांच के बाद फॉरेंसिक और टेक्निकल टीम की रिपोर्ट आ गई, जिसके आधार पर ये सिद्ध हो गया कि साहिल सारस्वत की मौत हादसे में ही हुई थी।जल्द ही पुलिस इस मामले में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करेगी।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट और सीन रिक्रिएशन से मिली मदद 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में शरीर पर तमाम चोटें और पसलियों का टूटना सामने आया था। सवाल उठा कि अगर धारदार हथियार से हत्या की गई तो कई पसलियां कैसे टूट सकती हैैं। आम तौर पर हत्या जैसी जघन्य वारदात को अंजाम देने के बाद शातिर मौके से भाग जाता है। जबकि इस वारदात में न कोई शातिर बाहर गया और न ही अंदर आया।

पुलिस के छात्रों से बात करने के दौरान कोई बात ऐसी सामने नहीं आई, जिसमें किसी हॉस्टल के अंदर के छात्र पर शक किया जा सके। इसके अलावा तमाम सारी चीजें पुलिस को मिलीं, जिससे ये वारदात हत्या नहीं हादसा की ओर संकेत करती दिखाई दीं। फॉरेंसिक टीम की जांच और रिपोर्ट ने इस पूरे मामले को सही राह दिखा दी और मामला हादसे की ओर बढ़ गया।

ये था मामला 

रामा यूनिवर्सिटी के छात्र साहिल सारस्वत का शव ओल्ड बॉयज हॉस्टल  परिसर के बेसमेंट में मिला था। शव खून से लथपथ था। शरीर पर कुछ जगह चोट के निशान भी थे, लिहाजा पुलिस और परिवार वाले इसे हत्या ही मान रहे थे। कमिश्नरेट में तैनात अफसरों ने मौका मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम ने भी साक्ष्य एकत्रित किए थे। 24 घंटे तक पुुलिस और परिवार वाले इसे हत्या मानते रहे।पीएम रिपोर्ट और फॉरेंसिक की प्राथमिक जांच के बाद सर्विलांस टीम ने काम किया तो हत्या हादसे की तरफ मुड़ती दिखाई दी। अब पुलिस ने हत्या और हादसे की जांच शुरू की। सीन रिक्रिएशन किया गया। 13 दिन की तहकीकात के बाद पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में हादसे की पुष्टि की है।

 इन बिंदुओं पर जांच के बाद पहुंची टीम निष्कर्ष पर 

-अमाउंट ऑफ एल्कोहल इन द बॉडी ऑफ साहिल
-साहिल के मोबाइल की चैट और कॉल डिटेल
-100 से ज्यादा स्टूडेंट्स से बात कर ली जानकारी
-पीएम रिपोर्ट में पेट में पाए गए फूड आइटम की जांच
-अंडरशर्ट और अंडर वियर की फॉरेंसिक जांच
-एल्कोहल फाउंड इन ब्लड ऑफ साहिल
-घटनास्थल से मिले सीसीटीवी फुटेज 
-रात 2:10 से 3:00 बजे तक हुई कॉल से बातचीत
-पुरानी कॉल डिटेल से मिली जानकारी को बनाया आधार
-संस्थान के बाहर के एक दर्जन लोगों के बयान  
-साहिल का चहलकदमी करता हुआ वीडियो

ये भी पढ़ें- कानपुर: पिंटू सेंगर हत्याकांड का आरोपी गैंगस्टर सऊद अख्तर जिलाबदर

ताजा समाचार

Kanpur: बाबा गुरबचन सिंह की पुण्य तिथि पर संत्संग भवन में लगा रक्तदान शिविर
रामपुर: दूसरे समुदाय के युवक को काम के बहाने बुलाकर पीटा...इलाज के दौरान मौत के बाद गांव में तनाव
Kannauj: प्रभारी मंत्री के सामने राज्यमंत्री असीम अरुण के खिलाफ लोगों ने की नारेबाजी; अपशब्द बोले, कार्यक्रम स्थल पर मची अफरा-तफरी
Pahalgam Terror Attack : मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनहगार, सर्वदलीय बैठक समाप्त, जानिये हर अपडेट
Kanpur: सेवानिवृत्त कर्मचारी एंव पेंशनर्स एसोसिएशन ने निकाला कैंडिल मार्च, आतंकी हमले की निंदा की, 'पाकिस्तान मुर्दाबाद', 'आतंकवाद मुर्दाबाद' के लगे नारे
लखीमपुर खीरी: बकरी चरा रही महिला पर बाघ के हमले से ग्रामीणों में फैली दहशत