लखनऊ: सार्वजनिक स्थानों पर धुएं में उड़ाए जा रहे मंडलायुक्त के आदेश, धड़ल्ले से बिक रही सिगरेट, तंबाकू और अन्य उत्पाद

 दो बार नगर आयुक्त को दे चुकी हैं हिदायत, मगर उनके आदेशों को मातहत दिखा रहे ठेंगा

लखनऊ: सार्वजनिक स्थानों पर धुएं में उड़ाए जा रहे मंडलायुक्त के आदेश, धड़ल्ले से बिक रही सिगरेट, तंबाकू और अन्य उत्पाद

लखनऊ, अमृत विचार। सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू, सिगरेट और उससे जुड़े उत्पादों का प्रदर्शन प्रतिबंधित हैं। इसके बावजूद शहर के प्रमुख चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर इनका खुलेआम प्रदर्शन हो रहा है। धड़ल्ले से बिक्री भी हो रही है। इस पर सख्ती के लिए मंडलायुक्त के आदेश तक धुएं में उड़ाए जा रहे हैं। हाल यह है कि नगर निगम तक ने इस पर अमल नहीं किया है।

मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने 8 नवंबर को नगर आयुक्त को दोबारा आदेश दिए थे कि सार्वजनिक स्थानों पर तंबाकू और तंबाकू से बने अन्य उत्पादों का प्रदर्शन सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट एंड अदर टोबेको प्रोडक्ट अधिनियम (सीओटीपीए) के तहत अनुमन्य नहीं है। इस पर तत्काल रोक लगवाई जाए साथ ही नोटिस देते हुए जुर्माना किया जाए।

मंडलायुक्त के दोबारा आदेश दिए हुए एक माह से अधिक का समय बीत चुका है मगर अभी तक तक नगर आयुक्त ने कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई है।कार्रवाई न होने के कारण शहर में सार्वजनिक स्थानों पर न सिर्फ इसका प्रदर्शन किया जा रहा है बल्कि बिक्री भी की जा रही है। खास बात यह है कि स्कूलों के बाहर भी इसे बेधड़क बेचा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: बिना बुलाए लोगों तिलक समारोह में की जामकर मारपीट, दो नामजद समेत 12 पर केस दर्ज