काशीपुर: जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज व धमकी देने का आरोप

काशीपुर,अमृत विचार। आईटीआई थाना क्षेत्र की महिला ने गांव की एक अन्य महिला पर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर गाली गलौज करने व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के निर्देश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
आईटीआई थाना क्षेत्र के खड़कपुर देवीपुरा निवासी ममता ने उत्तराखण्ड अनुसूचित जाति जनजाति आयोग देहरादून को प्रार्थना पत्र देकर कहा कि खड़कपुर देवीपुरा निवासी कृष्णा गौतम ने उसके खिलाफ चैक का एक झूठा मुकदमा कर रखा है। 22 अगस्त 2023 को वह गांव की वीरवती के साथ कृष्णा गौतम के घर गई थी।
जहां उसने कृष्णा गौतम से उसके ऊपर झूठा मकुदमा कराने का कारण पूछा। आरोप है कि इस बात पर आरोपी महिला ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। मामले में पीड़ित महिला ने अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष को पत्र लिख आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिनके निर्देश पर आईटीआई थाना पुलिस ने आरोपी कृष्णा गौतम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।