हाशमी के आतंकवादियों के साथ संबंध के आरोप साबित करें भाजपा विधायक यतनाल: सिद्धरमैया

हाशमी के आतंकवादियों के साथ संबंध के आरोप साबित करें भाजपा विधायक यतनाल: सिद्धरमैया

बेंगलुरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक बसनगौड़ा पाटिल यतनाल की ओर से मुस्लिम धार्मिक नेता सैयद तनवीर हाशमी पर आतंकवादी संगठन आईएसआईएस का समर्थक होने संबंधी जो आरोप लगाए गए हैं, उन्हें भाजपा नेता को साबित करने चाहिए।

सिद्धरमैया इस सप्ताह एक कार्यक्रम में सैयद तनवीर हाशमी के साथ शामिल हुए थे और दोनों ने मंच साझा किया था। इसके बाद भाजपा के वरिष्ठ विधायक यतनाल ने बुधवार को दावा किया कि कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने हाल ही में एक ऐसे व्यक्ति के साथ मंच साझा किया था जिसका प्रतिबंधित आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ऑफ इराक एंड सीरिया(आईएसआईएस) से संबंध है।

सिद्धरमैया ने भाजपा के वरिष्ठ नेता यतनाल से इस मामले की केंद्रीय एजेंसियों से जांच कराने को भी कहा क्योंकि केन्द्र में भाजपा नीत सरकार है । मुख्यमंत्री ने बृहस्पतिवार को यहां संवाददाताओं से कहा कि वह हाशमी को कई वर्षों से जानते हैं और आश्चर्य है कि भाजपा इस दौरान चुप क्यों थी। सिद्धरमैया ने कहा, ‘‘ यतनाल नफरत की राजनीति करते हैं।

वह अल्पसंख्यक विरोधी राजनीति करते हैं। चुनाव जीतने के लिए उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए। इसके अलावा, वह बहुत झूठे व्यक्ति हैं। अब हाशमी ने उनसे आरोपों को साबित करने को कहा है। यतनाल को ऐसा करने दो। आखिर केंद्र में उनकी सरकार है।’’ मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ केंद्र में पिछले 10 साल से उनकी पार्टी की सरकार है।

वे इतने वर्षों से क्या कर रहे हैं? ’’ मुख्यमंत्री ने दावा किया कि यतनाल ने भाजपा की राज्य इकाई का अध्यक्ष और विधानसभा में विपक्ष का नेता बनने की कोशिश की थी लेकिन वह असफल रहे इसलिए बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं। भाजपा नेता ने इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को भी पत्र लिखा। पत्र में मामले की जांच की मांग की गई है। उन्होंने राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) से मामले की जांच कराने की मांग उठाई है।

यतनाल ने कहा,‘‘यह दुर्भाग्यपूर्ण है, मुख्यमंत्री को केवल तुष्टीकरण में लगे रहने के बजाय सभी समुदायों के मुख्यमंत्री के रूप में कार्य करना होता है। मुख्यमंत्री हाल ही में हुब्बल्ली में एक मुस्लिम समुदाय की बैठक में गए थे।

मैंने वहां कुछ मौलवियों को देखा, जिन्हें पाकिस्तान से धन मिलता था। मंच पर ऐसे लोग भी मौजूद थे जिनका संबंध आईएसआईएस से है।'' हाशमी ने यतनाल के इन आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें आरोप साबित करने की चुनौती दी है। 

ये भी पढ़ें - रेवंत रेड्डी ने की 11 मंत्रियों के विभागों की घोषणा, उत्तम को गृह मंत्रालय