MP: थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने का वीडियो वायरल, मामला दर्ज
सीहोर। मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के दोराहा थाना प्रभारी को जान से मारने की धमकी देने का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। पुलिस ने आज इस मामले में संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसकी तलाश प्रारंभ कर दी है। पुलिस सूत्रों के अनुसार वायरल हो रहे 32 सेकंड के वीडियो में दिख रहा है कि बदमाश कमर में रिवाल्वर रखे हुए हैं।
उसमें बदमाश थाना दोराहा जिला सीहोर टीआई को धमकी देता सुना जा रहा है। मामले के संबंध में दोराहा थाना प्रभारी राजेश सिन्हा ने बताया कि जो युवक वीडियो में उन्हें जान से मारने की धमकी दे रहा है, उसका नाम नसीम खां निवासी हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निशातपुरा भोपाल है।
इसके खिलाफ 19 नवंबर को धारा 307 में एक मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा है। धमकी देने के मामले में दोराहा थाने में धारा 506, 94 के तहत एक और प्रकरण दर्ज किया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को लगाया गया है।
ये भी पढ़ें - कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने किया मुंह काला, किया ईवीएम का विरोध