फसल बीमा योजना के प्रसार को प्रचार वाहन रवाना, बहराइच DM ने दिखाई हरी झंडी

बहराइच, अमृत विचार। शहर के कलेक्ट्रेट परिसर से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत कृषकों में जागरुकता लाने के लिए प्रचार वाहन एवं बाइक को हरी झण्डी दिखाकर जिलाधिकारी ने रवाना किया। यह प्रचार वाहन एवं बाइक जनपद के समस्त तहसीलों/विकासखण्डों में फसल बीमा योजना का प्रचार-प्रसार करेंगे।
कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने वर्तमान मौसम रबी 2023 में अधिक से अधिक कृषकों की फसलों को फसल बीमा से आच्छादित करने के लिए निर्देश दिया गया। डीएम ने कृषक बन्धुओं से अपील किया कि अधिक से अधिक किसान अपनी फसलों का बीमा कराकर फसल बीमा योजना का लाभ प्राप्त करें। अपनी फसलों को दैवीय आपदा से होने वाली क्षति से सुरक्षा प्रदान करें। उप निदेशक कृषि ने बताया कि कृषक वर्तमान मौसम रबी 2023 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि दिनॉक 31 दिसम्बर 2023 तक अपनी फसलों का बीमा अनिवार्य रुप से कराएं। बीमा कराने के लिए ऋणी कृषक अपने बैंक से तथा गैर-ऋणी कृषक बैंक, फसल बीमा कम्पनी या जन सेवा केन्द्र से एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों से सम्पर्क कर अपनी फसलों का बीमा कराकर योजना का लाभ ले सकते हैं।
इस अवसर पर उप निदेशक टीपी शाही, जिला कृषि अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय, अग्रणी जिला प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रियानन्दा, एसडीओ सदर उदय शंकर सिंह, एसडीओ कैसरगंज शिशिर कुमार वर्मा, एसडीओ नानपारा सुधीर कुमार, समस्त वरिष्ठ प्राविधिक सहायक ग्रुप-ए एवं फसल बीमा कम्पनी के जिला प्रबन्धक अमन मौर्य, जनसेवा केंद्र के जनपदीय प्रतिनिधि एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारी अपनी-अपनी बाईकों के साथ उपस्थित रहें।
ये भी पढ़ें -सुल्तानपुर : प्रधानाध्यापक के खुदकुशी मामले में खंड शिक्षा अधिकारी पर मामला दर्ज