हल्द्वानी: रोजगार की तलाश में आया था, होटल में मरा मिला

हल्द्वानी, अमृत विचार। रोजगार की तलाश में उत्तर प्रदेश से शहर आया अधेड़ होटल के कमरे में पड़ा मिला। पुलिस के मुताबिक गाजियाबाद उत्तर प्रदेश निवासी विकास मिश्रा (47 वर्ष) काफी समय से बेरोजगार चल रहा था और नौकरी की तलाश में उत्तराखंड आया था। विकास रोडवेज की स्थित अलंकार होटल में ठहरा था।
पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम विकास की बहन ने उसे कई फोन किए, लेकिन फोन नहीं उठा। जिसके बाद बहन ने होटल में फोन किया। कर्मचारियों ने कमरा खोल कर देखा तो विकास बेहद खराब हालत में पड़ा था। आनन-फानन में कर्मी विकास को बेस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। मृतक की बहन ने पुलिस को बताया कि वह रोजगार की तलाश में घर से निकला था।