जाह्नवी कपूर ने 'द आर्चीज' के लिये खुशी कपूर को दी शुभकामना
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्म 'द आर्चीज' के लिये अपनी बहन खुशी कपूर को शुभकामना दी है। फिल्म 'द आर्चीज' के साथ शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जान्हवी कपूर की बहन खुशी कपूर और अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू करेंगे।जान्हवी कपूर ने द आर्चीज के लिए अपनी बहन खुशी कपूर को बधाई एवं शुभकामना दी है।
जान्हवी कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ पर अपनी बहन ख़ुशी के साथ एक तस्वीर साझा की। तस्वीर में जान्हवी अपनी बहन खुशी को गले लगाती हुई दिखाई दे रही है।जान्हवी ने तस्वीर को कैप्शन दिया,मेरे जीवन की सनशाइन और अब सिनेमा की सनशाइन।
आप जादुई हैं। 'द आर्चीज' फिल्म की कहानी कॉमिक बुक कैरेक्टर आर्ची एंड्रयूज और उसके दोस्तों पर आधारित है। जोया अख्तर के निर्देशन में बनी फिल्म 'द आर्चीज' 07 दिसंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। 'द आर्चीज' शरद देवराजन और रीमा कागती द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाई गयी है।
ये भी पढ़ें:- Fighter:'फाइटर' से अनिल कपूर का फर्स्ट लुक रिलीज, ऑफिसर के किरदार में आएंगे नजर