Accident In Auraiya: कंटेनर ने आगे जा रहे ट्रक में मारी टक्कर, चालक की मौत, केबिन काटकर निकाला गया शव
औरैया में कंटेनर ने आगे जा रहे ट्रक में मारी टक्कर।
.jpg)
औरैया में कंटेनर ने आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। हादसे में कंटेनर के चालक की मौत हो गई। मृतक का केबिन काटकर शव निकाला गया।
औरैया, अमृत विचार। सदर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की सुबह मंडी समिति के निकट गांव समरथपुर के पास एक तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कंटेनर का आगे के केबिन पूरी तरह से धस गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन कटकर चालक को निकाला और जिला अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। ट्रक चालक और परिचालक को सैफई रेफर किया गया।
सदर कोतवाली क्षेत्र में नवीन मंडी समिति के निकट बुधवार की सुबह इटावा की ओर जा रहा एक तेज रफ्तार आगे जा रहे ट्रक से भिड़ गया। जिससे कंटेनर की केबिन क्षतिग्रस्त हो गई। चालक विजय शंकर यादव पुत्र सुखदेव यादव निवासी बलिया दब गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर चालक को निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं ट्रक का हेल्पर इसाद पुत्र उमरदीन भिवाड़ी अलवर राजस्थान घायल हो गया। जिसे सैफई रेफर कर दिया गया। क्रेन मंगाकर नेशनल हाईवे से ट्रक और कंटेनर हटवाकर यातायात सुचारू रूप से शुरू कराया गया। कोतवाल पंकज मिश्रा ने बताया कि चालक के पास मिले फोन से परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ये भी पढ़ें- Auraiya Crime: महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली… पति हरियाणा में प्राइवेट नौकरी करता