काशीपुर: दहेज में 25 लाख और कार की मांग पूरी न करने पर विवाहिता को घर से निकाला
काशीपुर, अमृत विचार। एक विवाहिता ने अपने पति व ससुरालियों के खिलाफ दहेज के लिए प्रताड़ित करने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि पति व ससुरालियों ने दहेज में कार और 25 लाख रुपये की मांग को लेकर उसे मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पुलिस ने तहरीर दर्ज कर ली है।
पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र निवासी महिला ने कहा कि उसका विवाह 22 मई 2021 को कासर बड़ोली, थोड बंदर रोड मुम्बई निवासी जय कुमार उपाध्याय के साथ हुआ था। शादी पर करीब पचास लाख रुपये खर्च हुए थे।
आरोप है कि उसके पति जय कुमार व ससुरालियों ने सारा जेवर और नकदी अपने कब्जे में ले ली। बाद में वह कम दहेज लाने के ताने देते उसे प्रताड़ित करने लगे। महिला का आरोप है कि दहेज में 25 लाख रुपये और एमजी हेक्टर कार की मांग को लेकर ससुरालियों ने जान से मारने की नियत से जबरदस्ती प्रार्थिनी को भूरे रंग की शीशी से कोई नशे की दवाई पिला दी।
बाद में चार मार्च को आरोपियों ने उसे मारपीट कर घर से निकाल लिया। उसे इलाज के लिए काशीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति व ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।