रुद्रपुर: मामूली विवाद में मां-बेटी का गला दबाकर मारने का प्रयास, लाठी-डंडों के हमले से किया अधमरा

रुद्रपुर: मामूली विवाद में मां-बेटी का गला दबाकर मारने का प्रयास, लाठी-डंडों के हमले से किया अधमरा

रुद्रपुर, अमृत विचार। गांव फौजी मटकोटा में पारिवारिक विवाद के चलते घर में घुसकर मां-बेटी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। आरोप था कि हमलावरों ने मां-बेटी के गले पर पैर लगाकर दबा कर मारने का प्रयास किया और लाठी डंडों के हमले से अधमरा कर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर पीड़िता के भाई ने रुद्रपुर आकर कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की।

जानकारी के अनुसार विकास नगर अलीगढ़ निवासी अनिल कुमार सिंह पुंडीर ने बताया कि उसकी बहन अपने बच्चों के साथ भूरारानी स्थित शांति विहार कॉलोनी में रहती है। चार दिसंबर को मां-बेटी घर का सामान निकाल रहे थे। अचानक पड़ोसी परिवार ने अभद्रता करते हुए जबरन घर में घुसकर पहले मां-बेटी को लाठी डंडों से अधमरा कर दिया और बाद में मां-बेटी के गर्दन पर पैर लगाकर दबाने की कोशिश की।

शोर शराबा सुनकर लोगों को एकत्रित होते देख हमलावर मौके से फरार हो गए। शिकायतकर्ता ने मंगलवार को कोतवाली पहुंचकर एसएसआई कमाल हसन को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।