बरेली: चीनी मिल में गन्ना बेचकर लौट रहे किसान को टैंकर ने कुचला, मौके पर मौत

बरेली: चीनी मिल में गन्ना बेचकर लौट रहे किसान को टैंकर ने कुचला, मौके पर मौत

बरेली, अमृत विचार। बहेड़ी थाना क्षेत्र निवासी एक युवा किसान की चीनी मिल में गन्ना बेचकर लौटते वक्त सड़क हादसे में मौत हो गई। जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक के परिवार में कोहराम मच गया, वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल, बहेड़ी थाना क्षेत्र में मकरूब गांव का रहने वाला 25 वर्षीय सज्जाद सोमवार को फरीदपुर के पचौमी स्थित द्वारकेश चीनी मिल में गन्ना बेचकर लौट रहा था। इस दौरान रास्ते में फरीदपुर और बिथरी चैनपुर मार्ग पर उसके ट्रैक्टर में कोई तकनीकी खराबी हो गई। जिसे ठीक करने के लिए वह उतरकर ट्रैक्टर में आई खराबी को तलाशने लगा। इस दौरान वहां से गुजर रहा तेज रफ्तार बेकाबू टैंकर ने सज्जाद को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं सूचना पर  पहुंची पुलिस ने घटना से उसके परिजनों को अवगत कराया। जहां मृतक के परिजनों के पहुंचने पर पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूटी सवार पेट्रोल पंप मैनेजर को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत