UP मिशन रोजगार : CM योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा - पहले यहां के रहने वाले छुपाते थे पहचान, अब मिला है सम्मान

UP मिशन रोजगार : CM योगी ने स्वास्थ्य कर्मियों को बांटे नियुक्ति पत्र, कहा - पहले यहां के रहने वाले छुपाते थे पहचान, अब मिला है सम्मान

लखनऊ, अमृत विचार। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अब से कुछ देर पहले लोकभवन में आयोजित एक कार्यक्रम में 2468 नियुक्ति पत्र का वितरण किया। ये नियुक्ति पत्र स्वास्थ्य सेवा में चयनित आचार्य, स्टाफ नर्स और आयुष चिकित्सकों को दिए गए। इसके अलावा सीएम योगी ने 674 एम्बुलेंस और 81 एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एम्बुलेंस को भी हरी झंडी दिखाई। इस मौके पर सीएम योगी ने सभी को शुभकामनाएं और बधाई दी। उन्होंने कहा कि साल 2017 से पहले उत्तर प्रदेश के रहने वाले जब कहीं बाहर जाते थे तो अपनी पहचान छुपाते थे। लेकिन अब बाहर जाने वाले गर्व से कहते हैं कि हम यूपी से हैं और उन्हें सम्मान भी मिल रहा है। 

सीएम योगी ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकारों में प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था बेहद ख़राब थी। यहां बीमारियां और अव्यवस्थाओं से मरीज अस्पतालों में आने के बजाय प्राइवेट इलाज करने को मजबूर थे। सीएम ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2014 के बाद आयुष मंत्रालय बनाकर देश में स्वास्थ्य और चिकित्सा के क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन किया है। सीएम योगी ने कहा कि आज प्रदेश में हमने 17 के करीब मेडिकल कॉलेज बनाये हैं और 14 से ज्यादा का निर्माण हो रहा है। उन्होंने कहा कि तकरीबन 72 जनपदों में डायलिसिस की सुविधा मौजूद है। इसके अलावा आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री स्वास्थ्य योजना के माध्यम से गरीबों को मुफ्त चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अटल बिहारी वाजपई मेडिकल यूनिवर्सिटी का निर्माण युद्धस्तर पर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहले की सरकार में इंसेफेलाइटिस जैसी बीमारी से 12 सौ से ज्यादा मौतें एक महीने में होती थीं,लेकिन हमारी सरकार ने योजनाबद्ध तरीके से काम कर इसे नियंत्रण में कर लिया है। सीएम योगी ने सभी आयुष प्रोफेसरों से शोध को महत्व देने, ओपीडी में नियमित रूप से मरीजों को देखने और उनका सही इलाज करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि पैरामेडिक्स स्वास्थ्य विभाग की रीढ़ की हड्डी हैं और इनसे ही मरीजों की जान बचने में हमे सहायता मिलती है। 

सीएम योगी ने कहा कि पहले की सरकार ने केंद्र सरकार द्वारा भेजी जा रहीं लाइफ सपोर्ट सिस्टम से लैस एम्बुलेंस तक लेने से मना कर दिया था। लेकिन हमने सरकार गठन के महीने भर में ही केंद्र सरकार से वो एम्बुलेंस तो ली हीं साथ ही अतिरिक्त 100 एम्बुलेंस और माँगी। सीएम योगी ने कहा कि काम करने के लिए मंशा होनी चाहिए, नहीं तो कोई भी काम सफल नहीं होता है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमन्त्री मोदी के नेतृत्व में चिकित्सा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति हुई है और इसे हम आगे भी जारी रखेंगे। 

ये भी पढ़ें -कांग्रेस ने मणिपुर की स्थिति पर चिंता जताते हुए कहा- हिंसा खत्म करने और समाधान के लिए प्रधानमंत्री करें बातचीत