मिगजॉम के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, सरकार ने आठ राज्यों में अलर्ट किया जारी 

मिगजॉम के कारण आंध्र प्रदेश में भारी बारिश, सरकार ने आठ राज्यों में अलर्ट किया जारी 

अमरावती। चक्रवाती तूफान ‘मिगजॉम’ के प्रभाव के कारण आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में तेज बारिश हुई। चक्रवाती तूफान के दक्षिण तटीय क्षेत्र के समीप टकराने से पहले राज्य सरकार ने आठ जिलों में अलर्ट जारी किया है।

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाई. एस. जगन मोहन रेड्डी ने चक्रवाती तूफान को लेकर सोमवार को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की और कई राहत प्रयासों को अमल में लाने की मंजूरी दी।

जिन जिलों में अलर्ट जारी किया गया है उनमें तिरुपति, नेल्लूर, प्रकासम, बापतला, कृष्णा, पश्चिम गोदावरी, कोणासीमा और काकीनाडा शामिल है। मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक, गंभीर चक्रवाती तूफान के मंगलवार करीब दोपहर को बापतला के समीप टकराने की संभावना है, जिसके साथ 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है।

मंगलवार पूर्वाह्न के दौरान हवाएं 110 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है। बयान के मुताबिक, मौसम विभाग ने सात दिसंबर तक इस तरह की स्थिति बरकरार रहने और उसके बाद गहन दबाव क्षेत्र में तब्दील होने की संभावना जताई है। 

ये भी पढे़ं- ममता बनर्जी ने कहा- अगर सही तरीके से सीट बंटवारा हो तो भाजपा केंद्र की सत्ता कायम नहीं रख पाएगी