बरेली: रुविवि की प्रवेश प्रक्रिया में 9352 अभ्यर्थियों ने लिया दाखिला

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर की दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। पहले ही दिन 9352 अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली। बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में संचालित रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 540 महाविद्यालयों में से 540 महाविद्यालयों में स्नातक …

बरेली, अमृत विचार। महात्मा ज्योतिबा फुले (एमजेपी) रुहेलखंड विश्वविद्यालय के स्नातक स्तर की दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया बुधवार को शुरू हो गई। पहले ही दिन 9352 अभ्यर्थियों ने प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली।

बरेली और मुरादाबाद मंडल के नौ जिलों में संचालित रुहेलखंड विश्वविद्यालय से संबद्ध 540 महाविद्यालयों में से 540 महाविद्यालयों में स्नातक स्तर (बीए, बीएससी, बीकॉम) की पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया के लिए 28 अगस्त तक पंजीकरण कराए गए।

तय तिथि में 1.44 लाख अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से दो बार अंतिम को विस्तारित किया गया था। इसके बावजूद 1,22,659 अभ्यर्थी ही प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर सके थे। करीब 22 हजार सीटें खाली रह गई थीं। हालांकि, बीएससी नर्सिंग के प्रवेश पंजीकरण जारी रहे थे।

पहले चरण में छूट गए अभ्यर्थियों एवं दूसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया के पंजीकरण कराने वाले अभ्यर्थियों की ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया 23 सितंबर से शुरू हो गई। पहले दिन 9352 अभ्यर्थियों ने प्रवेश लिया था। अब तक 1,32,011 अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर चुके हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि बाकी बची सीटों पर तय समय में प्रवेश प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी।

विवादों में घिरी रही पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया
रुविवि में स्नातक स्तर पर पहले चरण की प्रवेश प्रक्रिया विवादों से घिरी रही। इसमें स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों की ओर से छात्र-छात्राओं की मर्जी के बिना सीटें लॉक करने का मामला छाया रहा। इस मामले में कई बार शिकायतें भी की गईं लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकल सका। इसके साथ ही बीएससी नर्सिंग में पंजीकरण कराकर अन्य विषयों में प्रवेश लेने के मामले में भी छात्र-छात्राएं परेशान रहे। वहीं, कई छात्र-छात्राओं के फार्म में त्रुटि बताकर उन्हें रिजेक्ट कर दिया था। इसे लेकर भी काफी हंगामा हुआ था।

ताजा समाचार

योगी सरकार का दावा- UP में पिछले आठ वर्षों में जघन्य अपराधों में 85 प्रतिशत की कमी आई, देखें आंकड़े
सोनभद्र पुलिस की बड़ी कार्रवाई: गैस टैंकर से बरामद की करोड़ों की विदेशी शराब
जल निगम के जेई को पत्नी ने दी जान से मारने की धमकी, कहा- ज्यादा बोलोगे तो काटकर ड्रम में भरवा दूंगी
रमजान: चांद बारीक है, आज ईद है, राज्यपाल और CM योगी ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, जानें क्या कहा...
31 मार्च का इतिहास: आज ही के डॉ. आंबेडकर को मरणोपरांत ‘भारत रत्न’ से किया गया था सम्मानित
IPL 2025: चेन्नई सुपर किंग्स की लगातार दूसरी हार, राजस्थान रॉयल्स ने 6 रनों से जीता मैच