मुरादाबाद : मालगाड़ी के दो डिब्बे उतरने का असर ट्रेनों के संचालन पर दिखा

मुरादाबाद,अमृत विचार। रामपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बों के उतरने का असर सोमवार को ट्रेनों के परिचालन पर दिखाई दिया। हादसे के कारण सोमवार को जन साधारण एक्सप्रेस 15 घंटा विलंबित रही। जिससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 9 और ट्रेनें भी देरी से स्टेशन पहुंची।
रविवार की रात रामपुर में एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इससे अप और डाउन लाइन की ट्रेनों का संचालन बाधित हो गया। करीब साढ़े चार घंटे तक लखनऊ-दिल्ली रेलवे ट्रैक बाधित रहने से ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। कई ट्रेनों को मुरादाबाद, अमरोहा समेत दूसरे स्टेशनों पर रोकना पड़ा। जिसके चलते ट्रेनें लेट रहीं। सबसे ज्यादा दिक्कत रामपुर दिशा की ओर यात्रा करने वाले लोगों को हुई। क्योंकि ट्रेनों को बायां चंदौसी होकर निकाला गया, तो रामपुर जाने वाले यात्री मुरादाबाद स्टेशन पर उतर गए और बस व निजी वाहनों की मदद से गंतव्य तक पहुंचे।
हालांकि ट्रैक तो चालू कर दिया गया, लेकिन सोमवार को भी इसका असर ट्रेनों के संचालन पर दिखाई दिया। अप और डाउन लाइन की कई ट्रेनें कई घंटा देरी से स्टेशन पहुंची। जिससे ठंड में यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पूछताछ केंद्र और टिकट खिड़की पर यात्रियों की कतार लगी रही। साेमवार को जन साधारण एक्सप्रेस 15 घंटा, बाघ एक्सप्रेस 50 मिनट, शहीद एक्सप्रेस 4 घंटा 52 मिनट, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस 2 घंटा 37 मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस 6 घंटा, सरयू-यमुना एक्सप्रेस 5 घंटा 37 मिनट, अमृतसर गरीब रथ 3 घंटा 56 मिनट, बेगमपुरा एक्सप्रेस 40 मिनट, मालदा टाउन एक्सप्रेस 1 घंटा, उत्तराचंल संपर्कक्रांति एक्सप्रेस 2 घंटा लेट रहीं। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक सुधीर सिंह ने बताया कि रामपुर में मालगाड़ी के दो डिब्बे उतरने की वजह से सोमवार को भी ट्रेनों के संचालन पर असर पड़ा। कई ट्रेनें देरी से पहुंचीं।
ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: जेवरात व नकदी समेत कुल 43.15 लाख के माल संग तीन अभियुक्त गिरफ्तार