जसपुर: चौकीदार की हत्या मामले में रिश्तेदार नामजद

जसपुर, अमृत विचार। धारदार हथियार से काटकर की गई ईट भट्ठा चौकीदार की निर्मम हत्या के मामले में पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर उनके एक रिश्तेदार के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
जसपुर कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी धर्मपुर के गांव उमरपुर बहेड़ी स्थित फाइव स्टार ईंट भट्टे के चौकीदार हरपाल सिंह की हत्या कर शव को भट्टा परिसर में ही एक गड्ढे में दबा कर छुपा दिया गया था। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराने के बाद शनिवार को उसके परिजनों को सौंप दिया था।
शनिवार को मृतक के पुत्र ग्राम मंधौरा, पोस्ट हबीबवाला, जिला बिजनौर, उत्तर प्रदेश निवासी लोकेन्द्र कुमार ने अपने पिता की हत्या के संबंध में जसपुर कोतवाली में तहरीर दे दी। उसने कहा कि उसके पिता 50 वर्षीय हरपाल सिंह करीब 5 साल से फाइव स्टार ईट भट्टा ग्राम बेहड़ी में चौकीदार का कार्य करते थे। 2 दिसंबर की शाम साढ़े 4 बजे भट्टा स्वामी शहजाद ने उसको फोन करके बताया कि उसके पिता का शव मिला है।
इस पर वह अपने छोटे भाई सुनील के साथ भट्टे पर आया। जेसीबी मशीन के पास उसके पिता का शव कटी हालत में पड़ा था। ईंट भट्टा स्वामी शहजाद, रहीमुद्दीन व अन्य लोगों ने बताया कि उसके पिता को अंतिम बार जसपुर कोतवाली अंतर्गत गांव अंगदपुर सतीश उर्फ कलुवा के साथ शराब पीते हुए देखा था।
उसने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है कि सतीश उर्फ कलुवा ने ही शराब पीकर उसके पिता को मारपीट कर जान से मारकर उनका शव मिट्टी में दबा दिया। कोतवाल आशुतोष सिंह ने बताया कि चौकीदार की हत्या के मामले में मृतक के पुत्र की तहरीर के आधार पर उनके रिश्तेदार सतीश उर्फ कलुवा के खिलाफ धारा 304 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। शीघ्र ही घटना का पर्दाफाश किया जाएगा कि आरोपी द्वारा किस कारण व किन परिस्थितियों में चौकीदार हरपाल सिंह की हत्या की गई है।
भट्टे के पार्टनरों और कर्मचारियों से पूछताछ
जसपुर। पुलिस चौकीदार हत्याकांड की गहन जांच कर रही है। इसके दौरान पुलिस घटना के संबंध में भट्टे पर काम करने वाले व अन्य लोगों से लगातार पूछताछ कर रही है। पुलिस ने इस मामले में संबंधित भट्टे के दोनों पार्टनरों के भी बयान दर्ज किए।