लखनऊ: ओवर स्पीड और स्टंटबाजी में नौ वाहन सीज, 103 का चालान

लखनऊ, अमृत विचार। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ पुलिस ने सख्ती शुरू की है। संयुक्त पुलिस आयुक्त के निर्देश पर राजधानी में ओवर स्पीड और स्टंटबाजी करते मिले नौ चालकों के वाहन सीज कर दिये गये।
इसके यातायात के नियम तोड़ने पर 103 वाहनों का चालान किया गया। चेकिंग अभियान से वाहन चालकों में हड़कंप रहा। जेसीपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल के निर्देश पर शुक्रवार रात 11 बजे से शनिवार सुबह छह बजे तक लखनऊ के सभी कोतवाली और थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान टीमों ने 2119 वाहनों की जांच कर 103 वाहनों का ओवर स्पीड में चालान किया। साथ ही स्टंटबाजी और मॉडिफाइड साइलेंसर लगे नौ वाहनों को सीज कर दिया गया। चालकों से 6000 रुपये जुर्माना वसूला।
पुलिस टीमों ने पुलिस महानिदेशक आवास डालीबाग, 1090 चौराहा, डिगडिगा चौराहा, कालीदास मार्ग, लोहिया पार्क, दयाल पैराडाइज चौराहे से गोमतीनगर विस्तार तक, खुर्रमनगर से समतामूलक चौराहा तक, सेक्टर 25 से मुंशी पुलिया चौराहा तक, तेलीबाग से बंगला बाजार और जनेश्वर मिश्र पार्क के आसपास दो पहिया और चार पहिया वाहनों की जांच की।
यह भी पढ़ें:-फतेहपुर: बेकाबू ट्रैक्टर ने बाइक सवारों को रौंदा, मां-बेटे की मौत