हल्द्वानी: गौला में खनन कब शुरू होगा कुछ नहीं पता

हल्द्वानी: गौला में खनन कब शुरू होगा कुछ नहीं पता

हल्द्वानी, अमृत विचार। गौला नदी में खनन पर संकट के बादल छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं। खनन वाहन स्वामी वाहनों की फिटनेस निजी सेंटर का विरोध कर रहे हैं तो इलेक्ट्रॉनिक कांटों का विवाद भी नहीं सुलझ सका है। ऐसे में गौला में खनन शुरू होने का तारीख तय नहीं हो पा रही है।

गौला नदी में 7,452 वाहनों से 11 उपखनिज निकासी गेटों से खनन होता है। हर वर्ष खनन सत्र 1 अक्टूबर से शुरू होता है लेकिन छठ पूजा के बाद ही श्रमिक पहुंचते हैं तभी से खनन शुरू होता है। इस वर्ष दिवाली 12 और छठ पूजा 18 नवंबर को थी ऐसे में संभावना थी कि 25 नवंबर के बाद खनन शुरू हो सकता है।

इधर, दिसंबर शुरू हो चुका है लेकिन नदी में फावड़े बेल्चों की खन-खन शुरू नहीं हुई है। नदी के इलेक्ट्रॉनिक कांटों को लेकर वन विकास निगम और ठेकेदार के खिलाफ ठन गई थी। बाद में यह मामला हाईकोर्ट में चला गया। इस मामले में 30 नवंबर को सुनवाई होनी थी। हाईकोर्ट ने अब इस प्रकरण में सुनवाई के लिए अगली तिथि 16 दिसंबर नीयत की है। मामला निस्तारण होने के बाद ही नदी में खनन होगा। फिलहाल वन निगम और ठेकेदार के बीच विवाद नहीं थमने से नदी में समय से खनन शुरू नहीं होता दिखा रहा है।

डीएलएम डीके बिष्ट ने बताया कि मामला अभी हाईकोर्ट में विचाराधीन है। इस प्रकरण पर आला अधिकारी निर्णय लेंगे। वन निगम की ओर से सभी तैयारियां पूरी हैं, जैसे ही आदेश मिलेगा नदी में खनन शुरू कर दिया जाएगा।

… तो 16 दिसंबर के बाद रेलवे के लिए हो सकता है खनन
वन निगम के अनुसार, रेलवे ने काठगोदाम में शंटिंग लाइन और हल्द्वानी में रेलवे ट्रैक नंबर 3 की मरम्मत के लिए आरबीएम की मांग की है। इस बाबत ने रेलवे ने शुल्क भी जमा कर दिया है। रेलवे में वंदे भारत एक्सप्रेस संचालित होनी है इसलिए काम भी जल्द पूरा करना है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 16 दिसंबर के बाद नदी में रेलवे के लिए खनन शुरू किया जा सकता है हालांकि अभी इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।