काशीपुर में पकड़ा गया नामी कंपनी का माल,  कोटद्वार की फर्म के नाम पर कटा था ई- वे बिल

काशीपुर में पकड़ा गया नामी कंपनी का माल,  कोटद्वार की फर्म के नाम पर कटा था ई- वे बिल

काशीपुर, अमृत विचार। राज्य कर सचल दल की टीम ने एक नामी कंपनी का माल पकड़ा है। जिसका कोटद्वार की फर्म के नाम पर ई-वे बिल काटा गया था, जबकि माल काशीपुर के एक फर्म में उतारा जा रहा था। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद वह अग्रिम कार्रवाई करेगी।

राज्य कर विभाग को काफी समय से नामी कंपनी के माल को अन्य जगह पर उतारने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को माल उतरने की सूचना पर राज्य कर विभाग के सचल दल ने कार्रवाई कर काशीपुर की एक फर्म में माल उतारने हुए एक ट्रक को पकड़ लिया। जहां काशीपुर की फर्म में ट्रक से उतारा गया माल एक नामी कंपनी का था।

मिलान करने पर माल का कोटद्वार की फर्म के नाम पर ई-वे बिल काटा गया था। सही से जवाब नहीं देने और मौके पर माल से संबंधित कागजात नहीं दिखाने पर ट्रक और माल को सचल दल ने अपने कब्जे में ले लिया है। राज्य सचल दल की टीम अब जांच पड़ताल में जुटी है।

असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने बताया कि कोटद्वार की एक फर्म के नाम ई-वे बिल काटे माल को काशीपुर में उतारा जा रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने माल सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम अपनी जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी और बाद में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री