काशीपुर में पकड़ा गया नामी कंपनी का माल, कोटद्वार की फर्म के नाम पर कटा था ई- वे बिल

काशीपुर, अमृत विचार। राज्य कर सचल दल की टीम ने एक नामी कंपनी का माल पकड़ा है। जिसका कोटद्वार की फर्म के नाम पर ई-वे बिल काटा गया था, जबकि माल काशीपुर के एक फर्म में उतारा जा रहा था। टीम ने अपनी जांच शुरू कर दी है। जिसके बाद वह अग्रिम कार्रवाई करेगी।
राज्य कर विभाग को काफी समय से नामी कंपनी के माल को अन्य जगह पर उतारने की सूचना मिल रही थी। शुक्रवार को माल उतरने की सूचना पर राज्य कर विभाग के सचल दल ने कार्रवाई कर काशीपुर की एक फर्म में माल उतारने हुए एक ट्रक को पकड़ लिया। जहां काशीपुर की फर्म में ट्रक से उतारा गया माल एक नामी कंपनी का था।
मिलान करने पर माल का कोटद्वार की फर्म के नाम पर ई-वे बिल काटा गया था। सही से जवाब नहीं देने और मौके पर माल से संबंधित कागजात नहीं दिखाने पर ट्रक और माल को सचल दल ने अपने कब्जे में ले लिया है। राज्य सचल दल की टीम अब जांच पड़ताल में जुटी है।
असिस्टेंट कमिश्नर संतोष कुमार ने बताया कि कोटद्वार की एक फर्म के नाम ई-वे बिल काटे माल को काशीपुर में उतारा जा रहा था। जिसकी सूचना पर पुलिस ने माल सहित ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। टीम अपनी जांच कर रही है। जांच के बाद रिपोर्ट तैयार की जाएगी और बाद में अग्रिम कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।