बरेली कालेज: पूर्व सचिव हरीश मौर्या और अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा पर लगा गंभीर आरोप, पूरनलाल को बनाया कार्यवाहक अध्यक्ष

बरेली कालेज: पूर्व सचिव हरीश मौर्या और अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा पर लगा गंभीर आरोप, पूरनलाल को बनाया कार्यवाहक अध्यक्ष

बरेली, अमृत विचार। बरेली कालेज में अस्थाई कर्मचारियों ने अध्यक्ष जितेंद्र मिश्रा और पूर्व सचिव हरीश मौर्या पर गंभीर आरोप लगाए गए। उन पर कर्मचारियों द्वारा संगठन के लिए जमा किए गए फण्ड में धाधली का आरोप है। जिससे अस्थाई कर्मचारियों ने आम सभा कर उन्हें पदमुक्त कर पूरनला मसीह को कार्यवाहक अध्यक्ष व सुनील कुमार को सचिव मनोनीत कर दिया। 

अस्थाई कर्मचारियों ने आज कालेज के भामाशाह पार्क में बैठक की। अध्यक्षता उपाध्यक्ष संजीव यादव ने की। बैठक में गंगा प्रसाद ने बताया कि इस  फण्ड को चुनाव अधिकारी ने उन्हें  हस्तांतरण किया था, उसमें अधिकांश धनराशि जितेन्द्र मिश्रा और हरीश चन्द्र मौर्या ले चुके हैं। यह बात को सुनकर सभी कर्मचारियों ने घोर आपत्ति जताते हुए पूर्व अध्यक्ष व सचिव को पदमुक्त करने का निर्णय लिया।

नवनियुक्त सचिव सुनील कुमार ने बताया है कि हरीश चन्द्र मौर्य पूर्व में ही अपने पद से इस्तीफा दे चुके हैं। जिसके बाद अध्यक्ष ने उन्हें सचिव मनोनीत किया था। बैठक में मुख्य रूप से रविंद्र सहारा, भजन लाल, कैलाश चंद्र शर्मा, चन्द्रकेश यादव, दोद राम, भीकम सिंह,

गंगा प्रसाद, मदन लाल, होरी लाल, रामकुमार कन्नौजिया, रघुनाथ मिश्रा, कैलाश चन्द्र शर्मा, जयवीर, श्री पाल, ज्ञानपाल, चन्द्र प्रकाश अग्निहोत्री, बब्लू कुमार, दीपक, बाबू राम, कामेश्वर, प्रेमशंकर, जसवीर, टीका राम, रंजीत कुमार, वीर कुमार, राजकुमार आदि दर्जनों कर्मचारी उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - बरेली: टैक्ट्रर ने मारी बाइक सवार को टक्कर, एक मौत, दो घायल 

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री