यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन, अनुपूरक बजट सहित कई अन्य विधेयक हो सकते हैं पेश

लखनऊ। यूपी विधानसभा के शीतकालीन सत्र का आज बुधवार को दूसरा दिन है। इसमें दोपहर 12.20 बजे अनुपूरक बजट पेश किया जाएगा। सत्र के दौरान सरकार उप्र निजी विश्वविद्यालय (छठवां संशोधन) अध्यादेश 2023, उत्तर प्रदेश शीरा नियंत्रण (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023, उप्र माल और सेवा कर (द्वितीय संशोधन) अध्यादेश 2023, उप्र राज्य विश्वविद्यालय (संशोधन) अध्यादेश 2023 के प्रतिस्थानी विधेयकों को पारित कराएगी।
इसके साथ ही कुछ अन्य विधेयक भी पारित कराए जा सकते हैं। बता दें कि इस बार विधानसभा का शीतकालीन सत्र नई नियमावली के साथ मंगलवार से शुरू हुआ है। पहले दिन सपा विधायकों ने इसका विरोध किया था और सदन में काले कपड़े पहनकर पहुंचे थे।
इसके साथ ही सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया है। सपा नेता शिवपाल सिंह यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर सरकार की नाकामियां गिनाते हुए कहा कि यूपी सरकार बिजली, पानी और सड़क के मोर्चे पर पूरी तरह असफल साबित हुई है। सरकार खेती, किसानी और कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी नाकाम हुई है। आज भी सदन में हंगामा के आसार हैं।
यह भी पढ़ें: यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग की नियमावली के प्रस्ताव को कैबिनेट से मिली मंजूरी, जानिए अब कैसे होगी शिक्षकों की भर्ती