लखनऊ: बवाल-ए-जान बनी समिट बिल्डिंग, सुसाइड की नियत से दूसरी मंजिल पर चढ़ा युवक, बाउंसरों से था नाराज

लखनऊ। आए दिन विवादों के घेरे और चर्चा का विषय बनी गोमती नगर स्थित समिट बिल्डिंग में बीती देर रात एक युवक ने दूसरी मंजिल पर चढ़कर सुसाइड करने का प्रयास किया। बिल्डिंग में लगे कैमरे की निगरानी में युवक आ गया जिसके बाद आननफानन में पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद किसी तरीके से पुलिस कर्मियों ने युवक को नीचे उतारा।
बताया जा रहा है युवक के साथ कुछ अन्य लोगों ने मारपीट की थी जिससे आहत वह सुसाइड करने के लिए पहुंचा था। समिट बिल्डिंग के बाउंसरों पर भी मारपीट का आरोप युवक ने लगाया है। मामले की जांच पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि सुसाइड का प्रयास करने वाला युवक नशे में था।
वह टेरेस पर हंगामा कर रहा था। युवक की पहचान जानकीपुरम निवासी सुशांत के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया, वह इतना नशे में था कि बचाते समय भी उसको घसीटना पड़ा। वह उठने या चलने की स्थिति में नहीं था। पुलिस के मुताबिक जानकीपुरम का रहने वाला सुशांत अपने कुछ दोस्त के साथ समिट बिल्डिंग की दूसरी मंजिल के एक क्लब में पहुंचा था।
यहां नशे में उसका क्लब के लोगों से विवाद हो गया। वहां मौजूद कुछ युवकों का आरोप था कि कुछ लोगो ने उसको वहां पर बहुत मारा पीटा। इसमें क्लब के बाउंसर से लेकर बहुत सारे कर्मचारी शामिल थे। इससे परेशान होकर वह नशे में टेरिस से कूदने वहां जा पहुंचा था।
यह भी पढ़ें: कानपुर: बिल्हौर में घात लगाकर बैठे प्रेमी ने प्रेमिका पर किया चाकू और कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला, मौत, हड़कंप