बरेली: बीएलओ ड्यूटी से गायब तो बंद मिले कई प्राथमिक विद्यालय, सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कई के बूथों का किया निरीक्षण
अधिकारियों को फोन कर संबंधित शिक्षकों पर कार्रवाई के दिए निर्देश

बरेली, अमृत विचार: वोटर चेतना अभियान के तहत वोटर बनवाने के साथ भाजपा ने चुनावी तैयारियां जमीनी स्तर पर तेज कर दी हैं। जनप्रतिनिधि अभियान के तहत एक-एक वोटर तक पहुंच बना रहे हैं। शनिवार को मतदाता सूची अभियान के तहत आंवला सांसद धर्मेंद्र कश्यप ने कई प्राथमिक विद्यालयों के बूथों का निरीक्षण किया और बीएलओ से वोटरों के बारे में जानकारी ली।
इस दौरान कई प्राथमिक विद्यालयों में ताला लटका मिला। नए वोटर बनाने के काम में भी लापरवाही मिली। सांसद के निरीक्षण से उन विद्यालयों के बीएलओ में खलबली मची रही, जो अनुपस्थित थे। सांसद धर्मेंद्र कश्यप सबसे पहले कांधरपुर के जूनियर स्कूल पहुंचे। उन्होंने नए वोटर्स को लेकर बीएलओ से वार्ता की। लालफाटक रोड के गांव चनेहटी के स्कूल में बूथ संख्या 179 के बीएलओ पुष्पेन्द्र कुमार ड्यूटी से गायब मिले।
इस पर एसडीएम को फोन कर कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। सांसद ने एसडीएम सदर से कहा कि 25-26 नवंबर को विशेष शिविर है। इसके बावजूद बीएलओ नए वोटर बनाने के काम में रूचि नहीं ले रहे हैं। इसके बाद एसडीएम ने नायब तहसीलदार विदित कुमार को सांसद के साथ बूथों का निरीक्षण करने भेज दिया।
सांसद के उमरसिया प्राथमिक विद्यालय के बूथ 194, 195 के निरीक्षण में बीएलओ सूरज कुमार गायब मिले। ब्लॉक क्यारा के गांव सिरसा के स्कूल में बूथ 196 का बीएलओ का काम देख रहे पीतम सिंह गायब मिले। नायब तहसीलदार को बीएलओ के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए।
सांसद को ब्लॉक आलमपुर जाफराबाद के प्राथमिक स्कूल नगला और जमालपुर में निरीक्षण के दौरान ताला लगा मिला। सांसद ने एसडीएम आंवला गोविंद मौर्य को फोन कर इसकी सूचना दी। एसडीएम ने दोनों विद्यालयों के बीएलओ के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार मतदाता बढ़ाने का है लक्ष्य: भाजपा ने प्रत्येक बूथ पर 100 और प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 20 हजार मतदाता बढ़ाने का लक्ष्य दिया है। सभी जिलाध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों को वोटर चेतना अभियान के तहत रविवार को प्रत्येक बूथ पर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और संदिग्ध लोगों के नाम हटवाने के लिए युद्ध स्तर पर लगाया है। युवा मोर्चा और महिला मोर्चा की ओर से शिक्षण संस्थानों में युवाओं से संपर्क कर उनके नाम मतदाता सूची में जुड़वाने के लिए आवेदन पत्र भरवाने की तैयारी है।
ये भी पढ़ें - बरेली: बच्चों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति पर कटेगा शिक्षकों का वेतन