बरेली: बच्चों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति पर कटेगा शिक्षकों का वेतन
परिषदीय स्कूलों के शिक्षक अभिभावकों को कर रहे जागरूक, फिर भी नहीं बढ़ रही छात्र संख्या

बरेली, अमृत विचार : परिषदीय स्कूलों में बच्चों की 50 फीसदी से कम उपस्थिति पर शिक्षकों का वेतन कटेगा। इस संबंध में आदेश दिए गए हैं। वहीं, शिक्षक गांवों में भ्रमण कर अभिभावकों को बच्चों को स्कूल भेजने के लिए जागरूक कर रहे हैं, लेकिन विद्यालयों में छात्र उपस्थिति में संतोष जनक वृद्धि नहीं हो पा रही है।
बीते दिनों इस संबंध में सीडीओ ने भी निर्देश दिए थे। महानिदेशक के आदेश पर अब बीएसए की ओर से भी उपस्थिति को लेकर शिक्षकों को कड़े निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, इससे पहले भी बच्चों की कम उपस्थित पर शिक्षकों पर कार्रवाई हो चुकी है। इसको लेकर शिक्षकों में आक्रोश है।
अभिभावकों का जागरूक होना सबसे अहम: बच्चाें की स्कूल में उपस्थिति बढ़ाने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अभिभावक भी बच्चों को रोजाना स्कूल भेजें। इसके लिए निरंतर घर- घर जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है।- सारिका सक्सेना, प्रधानाध्यापक , उच्च प्राथमिक स्कूल , पथरा
शिक्षक अभिभावकों को जागरूक कर रहे हैं, लेकिन बच्चों को स्कूल भेजना या न भेजना यह अभिभावकों पर निर्भर करता है। इसके लिए शिक्षकों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाना अव्यवहारिक है।- मुकेश सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष , प्राथमिक शिक्षक संघ
ये भी पढ़ें - बरेली: आधुनिक तकनीक और नए उत्पादों के लिहाज से बिल्ड एक्सपो शानदार