शाहजहांपुर: मिनी ट्यूबवेल से होगी पेयजल समस्या का समाधान, पाइपलाइन बिछाने का काम जारी
पुवायां, अमृत विचार: नगर के मोहल्लों में पेयजल सप्लाई की समस्या को देखते हुए पालिका प्रशासन मिनी ट्यूबवेल की व्यवस्था करवा रहा है। जिसके लिए पाइप लाइन बिछाने का काम चल रहा है।
नगर में पेयजल व्यवस्था के लिए दशकों पहले वाटर ओवरहेड टैंक का निर्माण कराया गया था। अब नगर की जनसंख्या बढ़ने के साथ आवासीय क्षेत्रफल में भी इजाफा हुआ तो पानी की समस्या खड़ी हो गई। हालांकि अधिकतर लोग घरों में सबमर्सिबल पंप की बोरिंग करवाते हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं जो आज भी सरकारी हैंडपंप या किसी अन्य सुविधा के सहारे हैं।
ऐसे ही लोगों के लिए पालिका प्रशासन ने राज्य सेक्टर के अंतर्गत पेयजल हेतु व्यवस्था योजना से नगर में मिनी ट्यूबवेल की व्यवस्था करवाई है। प्रत्येक मिनी ट्यूबवेल की लागत लगभग 30 लाख रुपये है। जिसके लिए नगर की कई गलियों में लाइन बिछाने का काम जारी है, जिसकी सप्लाई जरूरतमंद घरों के दरवाजे तक रहेगी। जिसमें निगोही रोड पर अल्लन वर्कशाप के पास व उत्तर दिशा की तमाम गलियों में लाइन डाली जा रही है।
इन मोहल्लों में लग रही मिनी ट्यूबवेल
पेयजल व्यवस्था के लिए नगर के मोहल्ला रामनगर, कसभरा तकिया व आनंद वाटिका में मिनी ट्यूबवेल बोरिंग की गई है। जिसकी पाइप लाइन बिछाई जा रही है। मोहल्लों में पेयजल व्यवस्था के लिए जो मिनी ट्यूबवेल की बोरिंग कराई गई है, उसकी क्षमता 2 सौ से अधिक कनेक्शन की है। जिसमें प्रत्येक बोरिंग पर लगभग 100 कनेक्शन दिए गए हैं।
पेयजल समस्या को देखते हुए नगर के तीन मोहल्लों में मिनी ट्यूबवेल लगवाए जा रहे हैं। जिससे हजारों घरों तक पानी की सप्लाई पहुंचाई जाएगी- संजय गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद
ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: सिर में चोटों के कारण रंजीत सिंह की हुई थी मौत
