हल्द्वानी: बिजली विभाग स्मार्ट मीटर के लिए कर रहा कवायद

हल्द्वानी, अमृत विचार। ऊर्जा निगम स्मार्ट मीटरों के लिए लंबे समय से कवायद कर रहा है, लेकिन इसके बाद भी उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर नहीं लग पाया हैं। शुरूआती चरण में हल्द्वानी और नैनीताल इलाके में करीब 1.5 लाख स्मार्ट मीटर लगाने की योजना थी।
लेकिन अभी तक ऊर्जा निगम इसे जमीनी हकीकत पर नहीं उतार नहीं सका है। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली उपभोक्ता बिजली की खपत पर रियल टाइम नजर रख सकते है। वर्तमान समय में ऊर्जा निगम आम उपभोक्ताओं को 2 तरह के मीटर मुहैया कराता है।
इसमें सामान्य मीटर में हर माह बिजली की खपत का ब्योरा दर्ज होता है और उसके आधार पर ही बिजली का बिल जमा करना होता है। इसी के साथ बिजली विभाग उपभोक्ताओं को प्रीपेड मीटर का भी विकल्प देता है। इसमें उपभोक्ता को अपनी खपत के अनुसार पहले ही अनुमान लगाकर बिजली का बिल जमा करना होता है।
लेकिन अब ऊर्जा निगम स्मार्ट लगाने की कवायद में जुटा हुआ है, लेकिन अभी तक जमीनी स्तर पर स्मार्ट मीटर लगना शुरू नहीं हो पाया है। इधर बिजली विभाग के अधीशासी अभियंता संजय तिवारी ने बताया कि शासन में स्मार्ट मीटर के लिए विभाग की ओर से प्रस्ताव भेजा जा चुका है, स्वीकृती मिलते ही निविदा प्रक्रिया पूरी होते ही उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगना शुरू हो जाएगा।
स्मार्ट मीटर से क्या होगा लाभ
हल्द्वानी। स्मार्ट मीटर लगने से बिजली की खपत, किस वक्त उपभोक्ता ज्यादा या कम बिजली खपत करता है। इसकी पूरी जानकारी बिजली विभाग के कार्यालय में कर्मचारियों को बैठे-बैठे ही पता कर सकेंगे। बिजली की खपत का रियल टाइम डाटा भी ऊर्जा निगम के पास उपलब्ध होगा। वहीं समय से उपभोक्ता बिजली का बिल नहीं जमा करता है, तो कार्यालय से ही उपभोक्ता के बिजली काटी भी जा सकती है।