संभल: बिजली चोरी के 35 मामले निपटे, 6.50 लाख का जुर्माना किया जमा
एंटी थेप्ट थाना में लगा कैंप, विभाग के अधीक्षण अभियंता भी पहुंचे
संभल, अमृत विचार। मुख्य बिजलीघर के एंटी थेफ्ट थाना पर बिजली चोरी के मामलों के निस्तारण को कैंप लगा। सुबह से शाम तक अधिकारियों की मौजूदगी में 35 मामले निपटे। सरचार्ज में छूट का लाभ लेते हुए लोगों ने करीब 6.50 लाख रुपये का जुर्माना जमा किया।
एंटी थेप्ट थाना पर शुक्रवार को सुबह शिविर का आयोजन हुआ। जिसमें बिजली चोरी के मामलों में जुर्माना जमा करने के लिए सुबह से ही लोग पहुंचे। बिजली विभाग के अधिकारियों ने सरचार्ज में छूट देते हुए मामलों का निस्तारण कराया तो लोगों ने राहत की सांस ली। दोपहर में अधीक्षण अभियंता एके सिंह ने भी कैंप में पहुंचकर अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी ली।
बताया गया कि कैंप में बिजली चोरी के 35 मामलों का निस्तारण हुआ। लोगों ने करीब 6.50 लाख रुपये का जुर्माना जमा किया। इस दौरान अधिशासी अभियंता डीके गुप्ता, एसडीओ प्रथम यशपाल सिंह, सहायक अभियंता राजस्व श्याम मिलन यादव, कार्यकारी सहायक प्रवीण कुमार, कार्यकारी सहायक हिमांशु चाहल, जयवीर सिंह आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: क्षय रोगी मिलने पर कर्मियों को अलग से मिलेंगे रुपये