कासगंज: जिले में 73 अपराधी निकले हिस्ट्रीशीटर, खंगाला गया इतिहास
कासगंज, अमृत विचार। अपराधियों के विरुद्ध जिले में अभियान चल रहा है। अब एसपी के निर्देश पर बड़ी कार्यवाही की गई है। 73 अपराधियों का इतिहास खंगाला गया है। उनकी हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इस कार्यवाही से अपराधियों में खलबली मची हुई है। अब पुलिस और भी अपराधियों का इतिहास खंगाल रही है।
एसपी सौरभ दीक्षित ने अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया है तो अलग अलग थाना क्षेत्र की पुलिस ने अपराधियों का इतिहास खंगाला है। लूट, हत्या, चोरी, डकैती, छिनैती, राहजनी, नकबजनी, अपहरण, बलात्कार, चैन स्नेचर, गोकसी एवं अवैध शराब की तस्करी के लिए अपराधों में संलिप्त जिले भर के अपराधियों पर कार्यवाही हुई है। 73 अपराधी हिस्ट्रीशीटर पाए गए है।
उनकी हिस्ट्रीशीट खोल दी गई है। जिससे कि वे आपराधिक गतविधि न कर सकें। एसपी की यह कार्यवाही एक बड़ी कार्यवाही है। यह कार्यवाही अपराध जगत से जुडे लोगों में चर्चा का विषय बनी हुई है।
इन पर हुई कार्यवाही
ताहिर, शकील, नाजिम, जलालउद्दीन, इरशाद, सुनील, तौहीद, तौसिफ, नासिर, राहू, किशनवीर, अख्तर, गुड्डू, हरपाल, सुधीर, अंशुल, अशोक, मुन्नालाल, सोमेश, जाहिद, गुलफाम, अकलीम, भूरे, दिलशाद, शीलेंद्र, वीरपाल, नन्हें, गिर्राज किशोर, गोपी चंद्र, शंकरपाल, राहुल, मुस्तकीम, ताहिर, रामवीर, रामविलास, अभिषेक, राशिद, सुरेंद्र, पच्चू, शेखू, इरफान, रिजवान, वीरसहाय, छोटे, रजी अहमद, अनुज, यादवेंद्र, आदिल, मसरूर, उम्मेद, इमरान, हरि सिंह, जुनैद, रोहित, नीतेश, चंद्रवीर, फहीम, साह आलम, सिद्धार्थ, करन, सुमित, परवेज, कल्लू, गंगादयाल, नियाज, इशरार, आरिफ, शदाब, दीपांशू, अंकित, राहुल पर अलग अलग थाना क्षेत्रों में हिस्ट्रीशीट खोलने की कार्यवाही की गई है।
गंभीर अपराधों को अंजाम देने वाले अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। इन सब पर कार्यवाही की जा रही है और भी अपराधियों का इतिहास खंगाला जा रहा है। - सौरभ दीक्षित, एसपी
ये भी पढे़ं- कासगंज: सभी कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव में पूरी ताकत के साथ करें मेहनत