UP News: CM Yogi से बातचीत के बाद पूर्व सांसद ने समाप्त किया धरना, इस मांग को लेकर रात भर बैठे रहे
चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने धरना दिया।
.jpg)
चित्रकूट में सीएम योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने धरना दिया। एसओ के निलंबन की मांग को लेकर रात भर बैठे रहे।
चित्रकूट, अमृत विचार। सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस अधिकारियों पर निर्धारित प्रक्रिया का पालन न करने का आरोप लगाकर पोस्टमार्टम हाउस परिसर में 24 घंटे से अधिक समय तक बैठे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्रा ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बातचीत के बाद धरना समाप्त कर दिया। एसओ भरतकूप सूबेदार बिंद को मामले की जांच पूरी होने तक लाइन से संबद्ध किया गया है।
गौरतलब है कि गुरुवार को मिर्जापुर-झांसी राष्ट्रीय राजमार्ग में गुरुवार की सुबह एक डंपर से भिडंत में स्कार्पियोसवार दो युवकों की मौत हो गई थी। परिजनों का आरोप था कि भरतकूप थाना प्रभारी सूबेदार बिंद और उनके मातहत घायलों को सीधे पोस्टमार्टम हाउस ले गए, जबकि जिला अस्पताल ले जाना चाहिए था।
इस मुद्दे को लेकर परिजनों ने जब पूर्व सांसद भैरों प्रसाद मिश्र से गुहार की तो आक्रोशित पूर्व सांसद ने गुरुवार सुबह से पोस्टमार्टम हाउस में धरना दे दिया। पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने हालांकि तब पुलिस का पक्ष रखते हुए बताया था कि सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से साफ है कि दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी।
एसपी ने यह भी कहा था कि इसके बाद भी चूंकि संबंधित पुलिस अधिकारी इनको जिला अस्पताल ले जाने के बजाय पोस्टमार्टम हाउस ले गया है तो इसके खिलाफ जरूरी कार्रवाई की जाएगी। बाद में एसपी ने भरतकूप के एसआई इमरान खान को निलंबित कर दिया था और एसओ सूबेदार बिंद को लंबी छुट्टी पर भेज दिया था। इसके बाद भी आक्रोशित भैरों प्रसाद का गुस्सा जारी रहा।
मांग थी कि एसओ के खिलाफ कार्रवाई हो। वह पूरी रात पोस्टमार्टम हाउस में समर्थकों के साथ धरने पर बैठे रहे। शवों का पोस्टमार्टम कराने से भी परिजनों ने मना कर दिया। 24 घंटे से ज्यादा के समय तक एक वरिष्ठ भाजपा नेता के धरने पर बैठने से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा रहा। पूर्व प्रदेश मंत्री भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा हबीब खान ने बताया कि शुक्रवार की सुबह लगभग आठ बजे सीएम का फोन पूर्व सांसद के मोबाइल पर आया।
सीएम ने पूर्व सांसद से पूरी जानकारी ली। पूर्व सांसद ने उनसे पुलिस अधिकारियों द्वारा दुर्घटना के बाद अपनाई गई प्रक्रिया की शिकायत की। इस पर सीएम ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया, जिसके बाद उन्होंने अपना धरना समाप्त कर दिया और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया शुरू हो गई।
सीओ हर्ष पांडेय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने भरतकूप थाना प्रभारी को जांच पूरी होने तक लाइन से संबद्ध कर दिया है। इस मौके पर हबीब खान, भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष दिव्या त्रिपाठी, जिला महामंत्री विनीता द्विवेदी, राखी चौबे, अनुराधा यादव आदि भाजपा नेत्री मौजूद रहीं।
...जब पुलिस पर फिर भड़क गए भैरों
सीओ हर्ष पांडेय द्वारा एसओ सूबेदार बिंद पर कार्रवाई की जानकारी मिलने के बाद परिजनों और पूर्व सांसद ने धरना खत्म कर दिया और पोस्टमार्टम की अनुमति दे दी। शवों का पोस्टमार्टम हो ही रहा था कि इस बीच किसी ने एसपी का एक्स पर ट्वीट दिखाया, जिसमें उन्होंने जानकारी दी थी कि मामले में थानेदार सूबेदार बिंद को सीओ लाइन के कार्यालय में जांच तक संबद्ध किया गया है न कि लाइनहाजिर किया गया है।
इस पर पूर्व सांसद फिर भड़क गए और उन्होंने पोस्टमार्टम रुकवा दिया। समर्थक और परिजन पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद, आदि नारे लगाने लगे। वहां मौजूद अधिकारियों के यह देखकर हाथ-पैर फूल गए। काफी देर तक बातचीत के बाद पूर्व सांसद को सीओ ने लिखित आश्वासन दिया कि निष्पक्ष जांच होने तक एसओ भरतकूप लाइन से संबद्ध रहेंगे, जांच होने तक कोई कार्यभार नहीं दिया जाएगा। इसके बाद पूर्व सांसद ने परिजनों से बात की और उनकी सहमति के बाद शवों का पोस्टमार्टम फिर से शुरू हो गया।
ये भी पढ़ें- मेट्रो से उतरिए और विमान पर चढ़िए… Kanpur Airport के नए टर्मिनल तक मेट्रो सेवा को ले जाने पर शुरू हुआ मंथन