अमरोहा: मोहम्मद शमी ने कहा- प्रधानमंत्री का गले लगाना सबसे ज्यादा यादगार

अमरोहा, अमृत विचार: गुरुवार को भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने बुढ़नपुर स्थित अपने फार्म हाउस पर प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि हमारी पूरी टीम ने वर्ल्ड कप के फाइनल में काफी प्रयास किया, लेकिन वो दिन हमारे लिए नहीं था। शायद यहीं वजह रही कि हम फाइनल मैच नहीं जीत पाए। मोहम्मद फाइनल में अगर हमारे पास 300 रन होते तो शायद नतीजा फेवर में होता। हम टॉस हार गए थे।
लेकिन किसी एक चीज को ब्लेम करके मुझे नहीं लगता कि कोई फायदा होगा। ओवरऑल टीम को देखा जाता है कि हम कहां स्टैंड करते हैं। सबसे अहम होता है कि एक टीम के रूप में काम करना। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श के ट्रॉफी पर पैर रखने के सवाल पर उन्होने कहा कि आस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ट्रॉफी का अपमान किया है। मैं काफी आहत हूं।
शमी ने कहा कि मैं युवाओं से यही कहूंगा कि मैंने बिना सुविधाओं के संघर्ष से यहां तक का सफर तय किया है। आपके पास फैसिलिटी है तो आप उनका इस्तेमाल करके हार्ड वर्क करें और आगे बढ़ें। उन्होंने कहा मेरे गांव में स्टेडियम अनाउंस किया गया है। मैं वहां जाकर देखूंगा।
अगर मेरे लायक कोई सेवा होगी तो मैं जरूर करूंगा। मोहम्मद शमी ने बताया कि वर्ल्ड कप फाइनल में हार के बाद पूरी टीम निराश थी। सभी की आंखों में आंसू थे। तभी अचानक प्रधानमंत्री मोदी ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। उन्हें देख पूरी टीम हैरान रह गई। इस बीच प्रधानमंत्री ने मुझे गले लगाया। उनका लगाना मेरे लिए सबसे ज्यादा यादगार पल था।
ये भी पढ़ें - अमरोहा : जिला प्रभारी सतपाल सिंह का जोरदार स्वागत