हल्द्वानी: नहर कवरिंग दौरे में नगर आयुक्त और ईई के बीच नोकझोंक

हल्द्वानी: नहर कवरिंग दौरे में नगर आयुक्त और ईई के बीच नोकझोंक

हल्द्वानी, अमृत विचार। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और लोनिवि के ईई अशोक कुमार के बीच गुरुवार को नोंकझोंक देखने को मिली। एसबीआई नहर कवरिंग का गुरुवार को मेयर ने दौरा किया। बता दें कि इन दिनों एसबीआई नहर कवरिंग में लोनिवि काम कर रहा है। जिसमें नाली बनाने के साथ ही सड़क चौड़ीकरण होना है।

नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने लोनिवि के ईई अशोक कुमार से नहर कवरिंग में बिछाये गये पटालों के ऊपर इंटरलॉकिंग टाइल्स बिछाने की बात कही तो इस पर अशोक कुमार ने कहा कि पटालों के ऊपर इंटरलॉकिंग टाइल्स नहीं बिछाई जा सकती। कहा कि इंटरलॉकिंग टाइल्स और कंक्रीट ऑप्शन के तौर पर हैं।

उन्होंने कहा कि प्रस्ताव के हिसाब से ही कार्य किया जायेगा।  संयुक्त दौरे में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह, एसडीएम परितोष वर्मा, जल संस्थान के ईई आरएस लौशाली, एई रवींद्र कुमार, सिंचाई विभाग के ईई बीसी नैनवाल, एई एनसी पांडे सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे। नेता प्रतिपक्ष और क्षेत्रीय पार्षद रवि जोशी ने मेयर पर आरोप लगाते हुए कहा कि चुनाव नजदीक आने पर मेयर को एसबीआई नहर की याद आई है। उन्होंने कहा कि जब मिट्टी चोरी हुई और स्थानीय महिला नहर में गिरकर चोटिल हुई तब उनको एसबीआई नहर की याद नहीं आई। उन्होंने कहा कि मेयर और नगर आयुक्त को लोनिवि को अपना काम करने देना चाहिए।