बाजपुर: विवाह समारोह में कहासुनी के बाद मारपीट

बाजपुर, अमृत विचार। विवाह समारोह में किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते हाथापाई होने लगी और जमकर मारपीट हुई। घटना में एक व्यक्ति के काफी चोटें आई हैं जिसे पुलिस के माध्यम से सीएचसी ले जाया गया है।
वहीं एक पक्ष ने एक को नामजद करते हुए 15-20 अज्ञात के विरुद्ध कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
नगरपालिका के वार्ड नंबर-11 मोहल्ला पहाड़ी कालोनी में विवाह समारोह में डीजे के नजदीक किसी बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी होने लगी और उनमें देखते ही देखते तकरार इतनी बढ़ गई कि हाथापाई के बाद लाठी-डंडे चल गए।
घटना में सुनील पुत्र गंगा सिंह के सिर में काफी चोटें आई हैं, जिसे पुलिस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उपचार के लिए पहुंचाया गया। वहीं सुनील की ओर से कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि वह पड़ोसी के घर में शादी में गया था। जहां दो युवकों में झगड़ा हो रहा था। आरोप है कि उसने बीच-बचाव करने के उद्देश्य से उनके पास गया तो मोहल्ले के ही एक युवक ने गाली-गलौज शुरू कर दी।
इतना ही नहीं अपने 15-20 अन्य साथियों के साथ मिलकर उसके ऊपर हमला बोल दिया। बीचबचाव को पहुंचे परिजनों के साथ भी मारपीट की गई। वहीं घटना की सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक आरोपी वहां से फरार हो गए थे। समाचार लिखे जाने तक मामला दर्ज नहीं हुआ था, अलबत्ता पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। इधर कुछ गणमान्य व्यक्ति दोंनों पक्षों के बीच समझौते के प्रयास में जुटे थे।