बरेली: दिवाली के बाद भी उड़ानों के किराये में बढ़ोत्तरी बरकरार

बरेली से मुंबई-बेंगलुरू और दिल्ली जाने वालों की अधिक संख्या से किराये में नहीं कमी, दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरू से बरेली आने वाले यात्रियों की संख्या कम होने से किराया भी कम है

बरेली: दिवाली के बाद भी उड़ानों के किराये में बढ़ोत्तरी बरकरार

बरेली, अमृत विचार: दिवाली के बाद भी बरेली एयरपोर्ट से दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु जाने के लिए फ्लाइट का किराया कम नहीं हुआ है। इन शहरों का बरेली से किराया उसी रफ्तार से अभी तक चढ़ा हुआ है, जिस तरह से दिवाली से पहले था।

बरेली मंडल, मुरादाबाद, मंडल के साथ उत्तराखंड के कुमाऊं से इन शहरों के लिए ज्यादा एयर ट्रैफिक मिलने पर एयरलाइंस कंपनियां भी खूब लाभ उठा रही हैं लेकिन चढ़े किराये से उन यात्रियों को सफर करने पर ज्यादा रकम खर्च करनी पड़ रही है जिनका आना-जाना कम रहता है। दिल्ली, बेंगलुरू और मुंबई से बरेली और इसके आसपास के शहरों में आने वाले यात्रियों को काफी फायदा है। उन्हें कम किराया देना पड़ रहा है।

इंडिगो एयरलाइंस कंपनी की टिकट बुकिंग वेबसाइट की मानें तो 23 नवंबर का बरेली से बेंगलुरू का किराया 14908 रुपये तो 25 नवंबर का 16168 और 28 नवंबर का 12703 रुपये है। जबकि बेंगलुरू से बरेली आने वाले यात्रियों के लिए महज 7853 प्रति व्यक्ति किराया ही देना पड़ रहा है। इसी तरह बरेली से मुंबई जाने का किराया 24 नवंबर का 16615 रुपये है। 26 नवंबर का 15565 और 27 नवंबर का 10000 रुपये है।

जबकि मुंबई से बरेली आने के लिए यात्रियों काे 6200 रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक किराया देना पड़ रहा है। वहीं, एलाइंस एयर की वेबसाइट के अनुसार बरेली से दिल्ली जाने के लिए 23 नवंबर का किराया 4200 रुपये है, जबकि 25 नवंबर को 3308, 26 नवंबर को 7875 रुपये किराया है। इस दिन सर्वाधिक किराया यात्रियों को देना पड़ रहा है।

हालांकि 28 नवंबर से किराये में कमी आई है और 2629 रुपये किराया एलाइंस एयर की बुकिंग वेबसाइट पर प्रदर्शित हाे रहा है। जबकि दिल्ली से बरेली आने के लिए 25 नवंबर का किराया 3728 रुपये है लेकिन 26 और 28 नवंबर को दिल्ली से आने वाले यात्रियों को महज 2629 रुपये का किराया ही देना पड़ेगा। अब दिल्ली फ्लाइट बरेली से शाम 4.20 बजे उड़ान भरकर 5.20 बजे दिल्ली पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें -  बरेली: मरीजों की कोई परवाह नहीं... जीवन रक्षक दवाएं भी कूड़े में, वीडियो वायरल