कासगंज: देवोत्थान एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू, जिले भर में हुए कई वैवाहिक कार्यक्रम

कासगंज: देवोत्थान एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू, जिले भर में हुए कई वैवाहिक कार्यक्रम

कासगंज, अमृत विचार। देवोत्थान एकादशी के साथ ही मांगलिक कार्य शुरू हो गए। देवोत्थान पर जिले भर में कई वैवाहिक कार्यक्रम हुए। दर्जनों जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। शादी समारोह की धूम के चलते काफी रौनक रही। देर रात तक बारातें चढ़ीं और बैंडबाजों पर ‘आज मेरे यार की शादी है...’, जैसे गानों के स्वर गूंजने लगे।

देवोत्थान पर्व के साथ ही विवाह स्थलों पर शनिवार से रौनक लौट आई। भव्य सजावट के साथ वैवाहिक कार्यक्रम हुए। बाजारों में भी सहालग के चलते काफी भीड़ रही। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन पर भी यात्रियों का आवागमन अधिक था। नगर के सभी गेस्ट हाउस, होटल, धर्मशाला फुल नजर आए। हर जगह वैवाहिक कार्यक्रम हो रहे थे। देवोत्थान से एक दिन पूर्व ही इन विवाह स्थलों पर काम शुरू हो गया था। शादी के कार्यक्रम से जुड़े पंडाल, डेकोरेटर्स, फूल डेकोरेटर्स, कैटर्स के यहां काफी भीड़भाड़ थी।

शादी के पंडाल नए लुक में भी नजर आए। रंग-बिरंगे सजे पंडाल विद्युतीय झालरों व फूलों की सज्जा के साथ काफी आकर्षक लग रहे थे। बाराद्वारी, प्रभु पार्क, सोरों गेट आदि इलाकों से बारातों की धूम थी। देर रात तक बारातें चढ़ रही थीं। वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल होने वाले लोगों की खासी चहल-पहल रही। जगह-जगह डीजे व बारातों के निकलने के कारण काफी शोरगुल का माहौल रहा।

ये भी पढे़ं- कासगंज: पंचायत सहायकों और जनसेवा केंद्र संचालकों को दिया गया प्रशिक्षण

 

 

ताजा समाचार

सुलतानपुर में Highway पर ट्रक की टक्कर से बस के चालक और परिचालक की मौत, दो अन्य घायल
कंगना रनौत बोलीं-जिन निर्देशकों के साथ काम किया, उनके प्रति मेरे मन में बहुत सम्मान और प्यार
सुबह निकला कोहरा...दोपहर में धूप: कानपुर में सर्दी का सितम जारी, जानिए मौसम विभाग का आने वाले दिनों के लिए क्या है अनुमान
शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!