अमेठी: लॉकअप में युवक ने काटी हाथ की नस, पुलिस पर लगाया यह गंभीर आरोप

अमेठी: लॉकअप में युवक ने काटी हाथ की नस, पुलिस पर लगाया यह गंभीर आरोप

अमेठी, अमृत विचार। मंगलवार  को कोतवाली में सनसनीखेज वारदात सामने आई जहाँ बाइक चोरी के आरोप में लॉकअप में बंद एक युवक ने ब्लेड से अपनी हाथ की नस काट ली। आनन-फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे जहां उसका इलाज चल रहा है। आरोप है पुलिस ने लॉकअप में उसकी जमकर पिटाई कर दी जिससे आहत होकर युवक ने अपने हाथ की नस काट ली।

दरअसल ये पूरा मामला अमेठी कोतवाली क्षेत्र के टिकरी गांव का है जहाँ के रहने वाले विनय सिंह को पुलिस आज बाइक चोरी के आरोप में पकड़कर लॉकअप में बंद कर दिया था। दोपहर करीब तीन बजे युवक ने ब्लेड से अपने हाथ की नस काट ली। आनन फानन में पुलिसकर्मी उसे लेकर अमेठी सीएचसी पहुँचे जहाँ गंभीर हालत में उसका इलाज चल रहा है। 

युवक का आरोप है कि पुलिस उसे बेवजह पकड़कर लाई और बाइक चोरी का आरोप लगाते हुए जमकर पिटाई कर दी। पुलिस की की पिटाई से भी उसे गंभीर चोटें आई है। वो एक साथी की बाइक गलती से लेकर घर चला गया और जब उसे जानकारी हुई तो वो बाइक लेकर मौके वापस आगया। 

वापस आते ही पुलिस पीटते हुए थाने लेकर गई। इससे पहले भी पुलिस उसका अलग अलग मामलों में चालान कर चुकी है। अगर फिर पुलिस से उसे किसी मामले में फंसाया तो लॉकअप के अंदर ही आत्महत्या कर लेगा।

एसएचओ ने क्या कहा..

वहीं पूरे मामले पर अमेठी एसएचओ अरुण द्विवेदी ने कहा कि युवक स्मैक का आदि था और उस पर बाइक चोरी का आरोप था। वो अपने कपड़ों में छिपाकर ब्लेड रखा था और अंदर जाते ही अपनी कलाई काट ली।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: World Fisheries Day पर सरयू नदी में विधायक सुभाष त्रिपाठी ने छोड़ी मछलियां