बरेली: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही से की अश्लील बातें, विरोध पर बदसलूकी

थाना यांत्रिक कारखाना का मामला, शिकायत के बाद हटाए गए, डीआरएम के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच कमेटी बनाई गई

बरेली: आरपीएफ इंस्पेक्टर ने महिला सिपाही से की अश्लील बातें, विरोध पर बदसलूकी

बरेली, अमृत विचार : आरपीएफ के थाना यांत्रिक कारखाना के प्रभारी गजेंद्र सिंह मीणा पर एक महिला सिपाही से अश्लील बातें करने और विरोध करने पर बदसलूकी करने का आरोप लगा है। महिला सिपाही की शिकायत के बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त ने गजेंद्र सिंह को थाने से हटाकर कंट्रोल रूम में संबद्ध कर दिया है। उनके खिलाफ आरोपों की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी भी बनाई गई है।

महिला सिपाही ने शिकायत की है कि वह किसी काम से कार्यालय गई थी, जहां इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह मीणा ने उसके सामने अश्लील प्रस्ताव रखा और विरोध करने पर बदसलूकी की। महिला सिपाही का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने अश्लील और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते हुए उससे यहां तक कहा कि सिर्फ सरकारी काम नहीं, जो वह कहेंगे, उसे वह करना पड़ेगा।

बताया जा रहा है कि महिला सिपाही पूरे वार्तालाप को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर लिया। इसके बाद वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त के कार्यालय जाकर उनसे शिकायत की।महिला सिपाही की शिकायत पर शुरुआती जांच के बाद गजेंद्र सिंह को हटाकर आरपीएफ के इज्जतनगर कंट्रोल रूम से संबद्ध कर दिया गया है।

मंडल रेल प्रबंधक के निर्देश पर इस मामले में जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। इस मामले में गजेंद्र सिंह मीणा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उनका फोन नहीं उठा। बताया जा रहा है कि गजेंद्र सिंह तबीयत बिगड़ने की बात कहकर रेलवे अस्पताल में भर्ती हो गए हैं।

आरोपों की जांच के लिए कमेटी गठित की गई है। महिला सिपाही की शिकायत के बाद आरोपी गजेंद्र मीणा को हटाकर मंडलीय निरीक्षक केदारमल यादव को यांत्रिक कारखाना थाना प्रभारी बनाया गया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। - ऋषि पांडेय, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ इज्जतनगर मंडल

ये भी पढ़ें - बरेली: ओपीडी में अब भी 10 फीसदी मरीज बुखार के, सर्दी शुरू होने पर बुखार खत्म होने का दावा गलत निकला