बरेली: ओपीडी में अब भी 10 फीसदी मरीज बुखार के, सर्दी शुरू होने पर बुखार खत्म होने का दावा गलत निकला

डेंगू के भी सात नए केस मिले, जिले में मिल चुके हैं 966 केस

बरेली: ओपीडी में अब भी 10 फीसदी मरीज बुखार के, सर्दी शुरू होने पर बुखार खत्म होने का दावा गलत निकला

बरेली, अमृत विचार: सर्दी बढ़ने के साथ बुखार का प्रकोप खत्म होने का स्वास्थ्य विभाग का दावा गलत साबित हो रहा है। सोमवार को भी जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में करीब 10 फीसदी बुखार पीड़ित मरीज पहुंचे। इसके अलावा डेंगू के भी सात नए मरीज मिले हैं। जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या इसके बाद 966 हो गई है।

जिला अस्पताल और तीन सौ बेड अस्पताल की ओपीडी में सोमवार को कुल 2018 मरीज पहुंचे, इनमें 175 बुखार के थे। त्वचा रोगियों की भी संख्या 112 थी। हालांकि डेंगू का प्रकोप कम हो गया है। दो महीे से रोज 10 से 20 से मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो रही थी, अब यह आंकड़ा घटकर छह से सात रह गया है। जिला अस्पताल में दो महीने पहले डेंगू के मरीजों के लिए 42 बेड आरक्षित किए गए थे, लेकिन अब 32 बेड कम कर दिए गए हैं।

दिव्यांगों का भी नहीं दिख रहा दर्द: सीएमओ कार्यालय स्थित दिव्यांग जन कार्यालय में हर सोमवार को बड़ी संख्या में दिव्यांग प्रमाण पत्र समेत अन्य कार्यों के लिए पहुंचते हैं लेकिन उनकी सहूलियत के लिए यहां कोई व्यवस्था नहीं है। बैठने, पेयजल समेत अन्य सुविधाओं के नाम पर भी महज खानापूरी की गई है।

ये भी पढ़ें - बरेली: सिटी बस में कार्ड से यात्रा पर मिलेगी 10 प्रतिशत छूट, मंडलायुक्त ने की वन यूपी वन कार्ड की शुरुआत

ताजा समाचार

LoC पर पाकिस्तान एक बार फिर की कायराना हरकत, भारतीय सेना ने दिया मुहतोड़ जवाब
25 अप्रैल का इतिहासः आज के दिन ही पहली बार कलरफूल हुआ दूरदर्शन, दिल्ली में रंगीन प्रसारण से की शुरूआत
IPL 2025 RCB vs RR :  रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रन से हराया, विराट की दमदार बल्लेबाजी आई काम
Lucknow News : तीन दिन से खड़ी कार में मिला चालक का शव, फॉरेंसिक टीम ने की जांच, जुटाए साक्ष्य
प्रयागराज : न्याय व्यवस्था में आमजन का विश्वास बनाए रखने के लिए दोषी न्यायिक अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही आवश्यक
Etawah के सफारी पार्क में दूसरे शावक की मौत: शेरनी रूपा अपने ही शावक के ऊपर बैठी, बचे शावकों को दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया गया